राष्ट्रीय (06/03/2016) 
शहीद कैप्टन पवन के पिता को एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने किया ब्रेवमैन अवार्ड से सम्मानित
जींद-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पम्पोर में आतंकवादियों को मौत के घाट उतार वीरगति को प्राप्त हुए कैप्टन पवन कुमार के पिता राजबीर सिंह को ब्रेवमैन अवार्ड से सम्मानित किया शांडिल्य ने शाहीद के पिता को अवार्ड, दोशाला व भारतमाता की प्रतिमा भेंट की । इस अवसर पर फ्रंट के हरियाणा  के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान मनीष पासी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राममैहर देबन, कैथल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र जैल्ली, नंबरदार रामपाल, फ्रंट के हरियाणा के प्रभारी रमेश अरोड़ा, जींद के प्रभारी सुशील शर्मा मौजूद थे।
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा शहीद राष्ट्र की धरोहर है और उनके सम्मान के लिए देश की जनता को आगे आना होगा यही नहीं शहीद को एक दिन के लिए याद किया जाता है उन्होंने कहा की शहीदों की बदौलत आज हिन्दुस्तान है। वही उन्होंने देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह व रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को पत्र लिखा की शहीद पवन के माता-पिता को कारगिल की तमाम सुविधायें दी जाए और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व केंद्रीय मंत्री बिरेन्द्र सिंह जींद में शहीद कैप्टन पवन के नाम से मेडिकल कॉलेज बनवाए।
Copyright @ 2019.