राष्ट्रीय (06/03/2016) 
अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा राहुल जैन की गिरफ्तारी के विरोध में सौंपा ज्ञापन
कैथल:- अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा जाट आंदोलन के दौरान रोहतक में वकिलों एवं व्यापारियों के बीच हुए झगडें को लेकर वैश्य समाज के युवा नेता राहुल जैन की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। अग्रवाल वैश्य समाज ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाहीं की जाएं। क्योंकि इस आंदोलन में सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों को हुआ है और प्रशासन व्यापारियों को ही गिरफ्तार कर रहा है। व्यापारियों के खिलाफ रोहतक शहर में वकिलों ने जो झुठे मुकद्में दर्ज करवाएं है वो केवल दबाव बनाने के लिए है। व्यापारियों के खिलाफ सबूतों को गलत ढ़ंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। यहां तक कि बार एसोसिएशन द्वारा भी इस केस में राहुल जैन की पैरवी ना किए जाने की घिनौनी साजिश रची जा रही है। ताकि राहुल जैन अपने आप को बेगुनाह साबित ना कर सकें। ज्ञापन में इस घटनाक्रम की निंदा करते हुए मांग की गई है कि राहुल जैन के खिलाफ जो एकतरफा मुकद्में किए गए है उन्हें वापिस लिया जाएं और राहुल जैन को जल्द से जल्द रिहा किया जाएं। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश प्रवक्ता धर्मबीर गर्ग कैमिस्ट, एवीएसएसओ जिला अध्यक्ष शुभम गुप्ता, राजीव गर्ग, अशोक सिंगला, प्रवीण चौधरी, राजीव गर्ग, मनोज सिंगला, अशोक गुप्ता, वीरेन्द्र बिंदलीश, दिनेश गर्ग, अमित गर्ग, मनोज बंसल, ईश्वर जैन सहित वैश्य समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
(राजकुमार अग्रवाल)
Copyright @ 2019.