राष्ट्रीय (07/03/2016) 
पेड़ से लटका मिला पूर्व सरपंच का शव
शमशान में फंदा लगाकर दी जान
आत्महत्या के कारणों का नही हुआ खुलासा
शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के गांव बिठवाना में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के ही पूर्व सरपंच का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
बिठवाना गांव का रहने वाला करीब 78 वर्षीय प्रभातीलाल वर्ष 1978 में गांव का सरपंच चुना गया था। आज सुबह मन्दिर जाने के लिये घर से निकला था, लेकिन वह मन्दिर न जाकर शमशान पहुंच गया और वहां उसने नीम के एक पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इधर गांव के किसी व्यक्ति ने शमशान में शव लटका देखा तो उसने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या का कारण घरेलू कलह माना जा रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो पायेगा।
Copyright @ 2019.