राष्ट्रीय (07/03/2016) 
प्रदेश में जाट नॉन जाट की खाई भरने को लेकर फ्रंट सुप्रीमो शांडिल्य पूर्व सीएम हुड्डा से मिले
चंडीगढ़-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में फ्रंट का एक शिष्टमंडल हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा और उनके पुत्र सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से उनके सेक्टर-7 स्थित निवास पर मिला और प्रदेश में हुई आगजनी और दंगो को लेकर चर्चा हुई और इससे 36 बिरादरी का भाईचारा कमजोर और खंडित हुआ है । शांडिल्य ने विपक्ष के नेता हुड्डा और उनके सांसद पुत्र दीपेन्द्र हुड्डा को पहले तो शिवरात्रि की बधाई दी और हरियाणा को बुरी नजर से बचाने की बात की । इस मौक़े पर उनके साथ एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव बिट्टू चावला, राष्ट्रीय प्रवक्ता राम मेहर देबन, फ्रंट के हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,चंडीगढ़ के प्रधान एडवोकेट विशाल गर्ग नरवाना भी मौजूद थे ।
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की जाट नॉन जाट के बीच जहर घोलने के लिए एंटी नेशनल और एंटी सोशल तत्वों ने प्रदेश की अमन शांति को आग लगाई उन्होंने हुड्डा से मांग की है की जाट नॉन जाट की बनी खाई को भरने के लिए हुड्डा आगे आए क्योंकि वह 36 बिरादरी का सम्मान करते हैं और उनको प्रदेश में 36 बिरदारी में पनपे इस जहर को खत्म करने के लिए आगे आना होगा । शांडिल्य ने वही हुड्डा से मांग की है की हरियाणा के दंगो की जाँच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाने के लिए हुड्डा राष्ट्रपति और कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गाँधी व उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से मिले उन्होंने कहा जो इस आगजनी में शामिल हैं उनको बेनकाब किया जाना जरुरी है और साथ ही उन्होंने कहा की हूडा इस वक़्त सरकार से मिल कर पीडितो की मदद करें इस वक़्त खट्टर सरकार को विपक्ष की जरूरत है । उन्होंने इस सारे प्रकरण में हुड्डा को क्लीन चिट दी और कहा की जिस हुड्डा ने हरियाणा को अपने खून से सींचा वो प्रदेश का नुकसान नहीं सोच सकते उन्होंने इन आरोपो को ख़ारिज किया आज हरियाणा को खड़ा करने की जरूरत है इसके लिए तमाम विपक्ष को सरकार के साथ खड़ा होने की जरूरत है अपने राज्य की अमन, शांति खुशहाली से बड़ी नहीं है राजनीती इसलिए जाट नॉन जाट अपने रिश्तो में एंटी सोशल तत्वों के चलते कमजोर ना करे। इस मौक़े पर वीरेश शांडिल्य ने फ्रंट और ब्राह्मण महापंचायत की ओर से भूपिंदर सिंह हुड्डा,सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व विधायक कुलदीप शर्मा को शिव की प्रतिमा और सिरोपा भेंट किया । शांडिल्य ने कहा की फ्रंट हरियाणा प्रदेश के तमाम विपक्ष नेताओं से मिलेगा और हरियाणा की शांति बहाल करने के लिए एकजुट होने की अपील करेगा जिसकी शुरुआत आज कर दी है।
Copyright @ 2019.