राष्ट्रीय (08/03/2016) 
गंदगीयुक्त पानी की सप्लाई से खफा प्यौदा रोड के लोगों ने की नारेबाजी
कैथल :- न्यू प्यौदा रोड शास्त्री नगर में पिछले करीब एक माह से गंदगीयुक्त, मटमैला व बदबूदार पानी आने से खफा होकर कालोनी वासियों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी। कालोनी वासियों का आरोप था कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पानी के नाम पर उन्हें बीमारियां परोसी जा रही है। विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने वाले गजे सिंह, खजाना, विजय सिंह, प्रवीण उर्फ काला, किताब सिंह, मजे सिंह फौजी, रामरतन शर्मा, बलिन्द्र, राम नरेश, करतार,  रुप, अनूप, बिमला, बाला, बिमला, ओमी आदि का कहना है कि विभाग जो पानी उन्हें सप्लाई कर रहा है वह पानी पीने योग्य नहीं है। ऐसा बदबूदार पानी सप्लाई में आ रहा है उसे आदमी तो क्या पशु भी नहीं पी सकते। पानी से बदबू आती है। कालोनी निवासी गजे सिंह का कहना है कि वे अपनी पीने के पानी की समस्या को लेकर विभाग के जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सियन के पास गए थे। एक्सिन ने उन्हें सीवरेज विभाग में भेज दिया। वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। विभाग कार्यवाही के नाम पर सिर्फ उन्हें गुमराह कर रहा है। 

पानी के नाम पर सप्लाई हो रही हैं बीमारियां:
कालोनी के लोगों का कहना है कि बार बार अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी पीने के पानी में कोई सुधार नहीं हो रहा है। पानी जैसे पहले आ रहा है उससे भी खराब आने लगा है। पानी से बदबू आती है। मटमैला पानी आती है और वह भी समय भी नहीं है। विभाग की कथित लापरवाही के चलते उनकी कालोनी के कई बच्चे बीमार हो गए हैं।

सुधार नहीं हुआ तो उतरेंगे सड़कों पर:
गुड्डी, कृष्ण, राजपाल, आदि कहना है कि अगर विभाग ने उनकी इस समस्या का समाधान नहीं किया तो वे सड़कों पर उतरेंगे और विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर दो दिन बाद भी उनके घरों में पीने का स्वच्छ पानी नहीं आया तो वे पानी की बोतले, बाल्टियां भरकर डीसी को दिखाएंगे व विभाग के अधिकारियों को पिलाएंगे

(राजकुमार अग्रवाल)
Copyright @ 2019.