राष्ट्रीय (09/03/2016) 
शिकायत के बावजूद भी नही हो रही गैंस की होम डिलीवरी
बिजनौर :- नवीन इण्डेन गैंस एजेन्सी सहसपुर से जुड़े सैकड़ो गांवो में एजेंसी संचालक द्वारा गैंस की होम डिलीवरी नही कराई जा रही है। जिससे क्षेत्र के लौगो में रोष व्याप्त है। लौगो का कहना है कि गैंस की होमडिलीवरी केवल कागजो में ही हो रही है। साथ ही लौगो का कहना है कि जब इस मामले की शिकायत एजेंसी संचालक नवीन से की जाती है तो उनका एक ही जवाब होता है। कि अगले महीने से गैंस की होम डिलीवरी कराई जायेगी। अगला महीना आने पर एजेंसी संचालक भूल जाते हैं। जिस कारण तमाम लौगो में रोष का माहोल बना हुआ है। लौगो का कहना कि गैंस सिलेण्डर प्राप्त करने के लिये गोदाम के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। आरोप है कि पिछले माह शिकायतकर्ता संजय चौहान आलमपुरी ने सेल्स अफ़सर को प्रार्थना पत्र भेज कर इस समबन्ध में अवगत कराया था। जिसके चलते सेल्स अफ़सर ने एजेंसी संचालक को निर्देश दिये थे कि गैंस की होम डिलीवरी व सब्सिडी में आई समस्या का निस्तारण समय से किया जाये। जिसमें सेल्स अफ़सर के आदेशानुसार नवीन इण्डेन गैंस एजेंसी संचालक युवा समाजसेवी संजय चौहान के आवास पर पहुंचे थे। जिसमें सैकड़ो लौगो ने अपनी-अपनी शिकायते उनके सामने रखी। शिकायतो का निस्तारण करने समबन्धित एजेंसी संचालक नवीन ने लौगो को बताया कि शीघ्र ही एजेंसी से जुड़े सभी गांवो में गैंस की होम डिलीवरी कराई जायेगी। जिसमें मात्र एक ही गांव आलमपुरी में गैंस की होम डिलीवरी कराई जा रही है। एसा प्रतीत होता है कि सेल्स अफ़सर के आदेशो को ठेंगे पर रख कर एजेंसी सचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं। जब इस समबन्ध में नवीन इण्डेन गैंस एजेंसी संचालक को फ़ोन नम्बर पर कई बार काल किया गया। लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका।

बाबू अंसारी स्योहारा
समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.