राष्ट्रीय (09/03/2016) 
पाक टीम के साथ आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं हिमाचल में-वीरेश शांडिल्य
नाहन-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया (शांडिल्य गट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की यदि पाक क्रिकेट टीम धर्मशाला आई तो उनके साथ पाक आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं । और यदि पाक टीम भारत माँ का सम्मान करती है तो पाक मीडिया से मांग करे की पठानकोट, दीनानगर और पंपोर के मास्टरमाइंड हाफिज सईद, मौलाना मसूद अजहर को भारत को सौंप दें।  इससे साबित हो जायेगा की पाक टीम भारत को कितना चाहती है । उन्होंने कहा टीम से पूर्व 10 आतंकी भारत में आ गए । इनके साथ मैच नहीं युद्ध हो और विश्व के मानचित्र से इराक की तरह पाक का नाम खत्म हो । उन्होंने कहा तुरंत इस मैच को केंद्र सरकार रद्द करने के आदेश दे वैसे भी पाक से 10 आतंकी गुजरात में घुस चुके हैं जो देश की एकता को खंडित करने आ रहे हैं पाक आस्तीन का साँप है और हर बार उसने भारत की पीठ पर छुरा घोपा है । शांडिल्य आज सर्किट हाउस में पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे । इस मौक़े पर फ्रंट के हिमाचल के प्रभारी रमेश अरोड़ा,हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान मनीष पासी,फ्रंट युथ विंग हिमाचल के प्रधान गुलशन कुमार भी माजूद थे।

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एव ब्राह्मण महापंचयात के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की यदि धर्मशाला में पाक झंडे लगे तो उन झंडो को फ्रंट आग लगा देगा जो शहीदों की फ्रंट को सच्ची श्रधांजलि होगी और उन्होंने कहा की वो अपनी बात पर अडिग है और भारत पाक टीम के लिये तैयार पिच को बर्बाद कर देगे ये भी उन शूरवीरो का सम्मान होगा जिन्होंने मात्रभूमि की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए ।

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांडिल्य ने कहा वो पिछले 15 साल से देश में आतंकवाद के खात्मे की मुहिम छेड़े हुए हैं और उन्हें सीधे तौर पर पाक आतंकी संग़ठन आई.एस.आई,लश्कर-ए-तोयबा,हाफिज सईद,जैश मोहमद और 26/11 ,पठानकोट के मास्टर माइंड हाफिज सईद मुझे मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे हैं क्योंकि मैने हाफिज का सर काटने वाले को एक करोड़ देने का एलान किया था । शांडिल्य ने कहा की उनको पाक से बम्ब से उड़ाने ,और शांडिल्य का सर काटने पर  की लश्करे त्योबा ने पाक मोबाइल +923334570000, +92304 4423403, +923016022346, +923334394001,+923133361634 सहित दर्जनों नम्बरो से मुझे धमकियां आ रही जिसकी ऍफ़.आई.आर जिला मोहाली में दर्ज हो चुकी है क्योंकि उनके फ्रंट का मुख्यालय एक साल से जीरकपुर में है । उन्होंने कहा वो मरने से नहीं डरते उनके लिए देश की एकता और अखंडता ज्यादा जरुरी है।

ए.टी.ऍफ़.आई के सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने दावा किया की इस मैच के माध्यम से आतंकी हिमाचल और भारत में प्रवेश कर कारगिल,पठानकोट, पम्पोर, दीनानगर,संसद पर हमला लालकिला पर हमले होंगे और देश के जवान शहीद होंगे उन्होंने कहा की हिमाचल के लोग इस मैच को रद्द करवाने के लिये हिमाचल की जनता को 19 मार्च को धर्मशाला पहुँचने की अपील की है जो शहीदों को सच्ची श्रधान्जली होगी l उन्होंने कहा की मैच ना हो इसके लिए सीएम हिमाचल वीर भद्र और विपक्ष के नेता प्रेम धूमल को  ग्रह मंत्री राजनाथ के नाम ज्ञापन देंगे और फ्रंट 15 मार्च को धर्मशाला में जाकर वहा के शहीद परिवरो को मिल कर धरना देंगे उन्होंने कहा की यदि देव भूमि के राजनेता भी शहीदों का सम्मान नहीं करेगे तो देश में कोई माँ नहीं चाहेगी की उसकी कोख देश भक्तो को जनम ना दे उन्होंने मीडिया से अपील की वो इस मैच को रद्द करने को जना आंदोलन बनाएं । शांडिल्य ने कहा ए मेरे वतन के लोगो जरा आँख में भर लो पानी जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी । उन्होंने कहा की शहीदों की बदौलत आज हिंदुस्तान है ।उन्होंने कहा मैच को रद्द करवाने के लिए वो कोई क़ुरबानी देने को तयार हैं।

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांडिल्य ने कहा की मोदी इस मैच को रद्द कर देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दें और उनके परिवारो की माग पूरा करे उन्होंने कहा की जिन पाक आतंकवादियो ने भारत के जवानो को मौत के घाट उतारा क्या उन शहीदों के परिजन ये देख सकेंगे की उनके घर के बहार पाक झंडे लहराएँ जिस झंडे को उखाड़ फैकने के लिये कारगिल में कितने  भारतीय जवानो ने वीरगति को प्राप्त कर लिया पर करगिल में पाक झंडे को लहराने के पाक सपने को तहस नहस कर दिया।

फ्रंट सुप्रीमो ने कहा उनके फ्रंट का एम् एस बिट्टा के फ्रंट से कोई नाता नहीं है बिट्टा की चल अचल समती की आईडी से जाँच करवाने की माग की  उन्होंने कहा बिट्टा उनकी हत्या करवाना चाहते हैं क्योंकि उनका फ्रंट बिट्टा के फ्रंट से बहुत आगे निकल चुका है और 9 राज्यो में फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष काम कर रहे हैं । वही उन्होंने हिमाचल की सुरक्षा को लेकर डीजीपी हिमाचल संजय कुमार के नाम एसपी नाहन को ज्ञापन दिया की मैच के बहाने आतंकी हिमाचल में आ सकते हैं इस लिये हिमाचल की उन सीमाओ को सील करे जो जम्मू कश्मीर और पंजाब से सटी हैं। 


मोदी जातिगत आरक्षण को खत्म करने को लेकर संसद में बिल लेकर आएं
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने हिमाचल से सटे हरियाणा में हुए दंगो और आगजनी पर कहा की इस हादसे ने भाईचारे को खंडित किया और 1947 के दंगो की याद दिलाई उन्होंने आज पत्रकारो से कहा कि मोदी इन दंगो के बाद संसद में कानून लेकर आये की आरक्षण जाती नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर मिलेगा कम से कम इस कानून के बाद देश और राज्यो में दंगे और आगजनी नहीं होगी। उन्होंने कहा की मोदी को इस घटना पर गंभीर होना होगा और देश की तमाम राजनीती पार्टियो को इस बात का समर्थन करना चाहिये । वही शांडिल्य ने कहा की वो 1 अगस्त को दिल्ली से कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालेगे इसके लिए वो उतर भारत में प्रचार करेगे ये यात्रा पाक पर हमला बोलने की मुहीम होगी और कश्मीर से 370 खत्म करने को लेकर होंगी उन्होंने कहा मोदी पी.डी.पी की तभी समर्थन करे यदि वो 370 खत्म करने की बीजेपी की मांग मान लेती है। 
Copyright @ 2019.