राष्ट्रीय (09/03/2016) 
ऐतिहासिक नगरी बल्लबबगढ़ में भी स्वर्णाभूषणो पर एक्ससाइज़ का विरोध
केंद्र सरकार के एक्ससाइज़ ड्यूटी बढ़ाने के विरोध में बल्लबगढ़ के स्वर्नाकार लामबंध  हुए ।बजट में स्वर्णाभूषणो पर बढ़ाई गई एक प्रतिशत एक्साइज़ ड्यूटी से स्वर्णकारों में रोष व्याप्त है। देश भर में ज्वैलरी के व्यवसाय से जुड़े लोग एक जुट होकर केंद्र के इस इस फैसले का विरोध कर रहे है । इसी कड़ी में फरीदाबाद के बल्लबगढ़ शहर के सभी स्वर्णकार एकत्र हुए है और हड़ताल कर काम बंद रखा । जहाँ सभी ने मिलकर कई गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं जिनमे उनके लिए मुनीम की नियुक्ति अहम हो जाना है । इस बढ़ोतरी से स्वर्नाकर को मुनीम की नियुक्ति करनी पड सकती है । ऐसे में उनके रोजमर्रा के व्यापार पर प्रतिकूल आर्थिक प्रभाव पड सकता है। स्वर्नाकर एसोसिएशन के प्रधान दिनेश गोयल ने बताया कि इस बढ़ोतरी से इंस्पेक्टर राज आने का डर है जिसके फलस्वरूप स्वर्णाकरों के काम पर दुष्प्रभाव पडना तय है । इस मामले को लेकर जहाँ देश भर में व्यापारी हड़ताल पर हैं वहीँ बल्लबगढ़ के सभी सर्राफा व्यापारी केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मिले और इस बाबत ज्ञापन सौंपा। कृष्णपाल गुर्जर ने व्यापारियों के हितो की रक्षा का आश्वासन आस्वश्त किया। वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं ने केंद्र सरकार की इस बढ़ोत्तरी को नाजायज और तानाशाही रवैया करार दिया है। बल्लबगढ़ के मुख्य बाज़ार में धरने पर बैठे व्यापारियों में मुख्य रूप से स्वर्नाकार एसोसिएशन के प्रधान दिनेश गोयल (प्रधान) उपप्रधान कन्हैया वर्मा, स्वर्णकार एसोसिएशन के सदस्य नन्दकिशोर वर्मा, मुकेश वर्मा ,सुमित जैन ,नीरज अग्रवाल, देवेन्द्र वर्मा, राकेश वर्मा, शंकर ज्वैलर्स, विनोद वर्मा आदि ने जल्द से जल्द इस बढ़ोतरी को वापिस लेने की मांग की है । 


सागर शर्मा 
फरीदाबाद
समाचार वार्ता 
Copyright @ 2019.