राष्ट्रीय (10/03/2016) 
संवैधानिक संशोधन के बिना किसी को आरक्षण संभव नहीं: कैप्टन अजय यादव
कैथल : पूर्व बिजली एवं सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा है कि संवैधानिक संशोधन के बिना किसी भी समुदाय को आरक्षण नहीं दिया जा सकता। विधानसभा में तो अधिक से अधिक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। हरियाणा की मनोहर सरकार जाट समुदाय को भी इस मसले पर गुमराह कर रही है। आज यहां मीडिया सैंटर में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैप्टन ने कहा कि उनका यह मानना है कि अकेले जाटों को आरक्षण देने की बजाए उनके साथ ही अन्य आर्थिक रूप से कमजोर सभी जातियों जिनमें ब्राह्म्ण, रोड़, राजपूत, वैश्य आदि शामिल हैं, को आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस नए आरक्षण का लाभ लेने वाले समुदायों को ई.बी.सी.श्रेणी में लाया जा सकता है लेकिन यह सब कुछ लोकसभा व राज्यसभा में पारित होकर ही किया जा सकता है। यदि अधिकतम 50 प्रतिशत आरक्षण देने की सीमा लांघनी भी पड़े तो कोई हर्ज नहीं। यादव ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को घेरते हुए आरोप लगाया कि बड़े स्तर पर हरियाणा को जातीय आधार पर बांटने की साजिश रची गई और यह खाई आज समाज में पैदा की गई। यादव ने कहा कि सामाजिक ताना -बाना बिगाडऩे में जाट नेताओं यशपाल मलिक और हवा ङ्क्षसह सांगवान का हाथ है क्योंकि इन्होंने आरक्षण के लिए जाट आरक्षण शुरू होने से पहले वायदा किया था कि उनका आंदोलन शांतिपूर्वक रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए ये लोग दोषी हैं और मनोहर सरकार इनका जेलों में डाले। अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर यादव ने कहा कि जो 30 लोग मरे हैं उनमें से मुआवजा केवल उन्हें मिले जो निर्दोष हैं किसी भी उपद्रवी को मुआवज नहीं दिया जाना चाहिए और पीडि़त दुकानदारों व व्यापारियों को शतप्रतिशत मुआवजा मिले। उन्होंने कहा कि आसामजिक तत्वों के हौंसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने उन परिवारों को भी नुक्सान पहुंचाया जिनके घर से 5-5 लोग सेना में कार्यरत हैं। जो लोग नंगे फिरते थे अब वे नामी कम्पनियों के जूत्ते पहने घूम रहे हैं।
इस अराजकता के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार दोषी हैं। कैप्टन ने कहा कि हरियाणा के बिगड़े हालात पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को रहस्यजनक बताते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि लोगों से मन की बात करने वाले मोदी को चाहिए था कि वह कम से कम मन की बात में ऐसी घटनाओं पर दुख तो व्यक्त करते। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन यादव ने मांग की है कि जिन अधिकारियों पर शक है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। लीपापोती को कांग्रेस सहन नहीं करेगी। वैसे भी कांग्रेस पार्टी का स्टैंड यह है कि सर्वोच्च न्यायालय के सिटिंग जज से इस समूचे कांड की जांच करवाई जाए। एक सवाल के जवाब में यादव सांसद राजकुमार सैनी पर जमकर बरसे और कहा कि जब हरियाणा जल रहा थो तो वे घूमने चले गए।
यह सब कुछ हास्यास्पद है। उन्हें जिम्मेदार सांसद की भूमिका निभानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि भाजपा उनके खिलाफ कार्रवाई करे। प्रो. विरेंद्र पर दर्ज केस के बारे में उन्होंने विरेंद्र को सलाह दी कि कानून सबके लिए एक समान होना चाहिए अच्छा होगा कि वे स्वयं जांच एजैंसी के समक्ष आएं और सच्चाई पुलिस को बताएं। इस अवसर पर देवा सिंह, लाल सिंह, बालकिशन सैनी, सुभाष सैनी, दर्शन लाल, रामदिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
(राजकुमार अग्रवाल)
Copyright @ 2019.