राष्ट्रीय (10/03/2016) 
खेलों से होती है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना प्रबल: ढुल
कैथल  : जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान रणवीर ढुल फौजी ने कहा है कि खेलों से जहां शरीर चुस्त और दुरूस्त बनता है वहीं इससे बौद्धिक व मानसिक विकास भी होता है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना खेलों के माध्यम से ही पैदा होती है। ढुल महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में जाट डिग्री कालेज की एक दिवसीय एथलीट मीट के अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कार देने के बाद संबोधित कर रहे थे। एक दिवसीय खेल उत्सव में जाट डिग्री कालेज के विद्यार्थी प्रवीण व मनोज को संयुक्त रूप से बैस्ट एथलीट घोषित किया गया जिन्हें प्रबंधन समिति द्वारा 3100 रुपए की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की गई। इस तरह लड़कियों में एकता बैस्ट एथलिट घोषित हुई और प्रबंधन समिति से 3100 रुपए का इनाम हासिल करने की हकदार बनी। इससे पूर्व उन्होंने एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए ध्वजारोहण व दीप प्रज्ज्वल के साथ एथलीट मीट की विधिवत शुरू करने की घोषणा करने के उपरांत संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारे देश में खेलों की परंपरा बहुत पुरानी है और खेल प्रतिभावाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है और हारने वाले खिलाड़ी इसे मन से न लगाकर अगली प्रतिस्पर्धा के लिए खुद को कड़ी मेहनत के साथ तैयार करें ताकि आने वाले खेल मुकालबों में फतेह हासिल करके इस मुकाम तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि हरियाणा के जिन खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है उनमें अधिकतर है ऐसे है जिनका खेलों में स्कूल व कालेज की उपलब्धियों में नाम रहा है। सहनशीलता का सबक भी इंसान खेल के मैदान से सीखता है। उन्होंने जाट संस्था के कबड्डी, बॉक्सिंग व अन्य खेलों में शानदार उपलब्धियां हासिल करके प्रदेश का गौरव बने विभिन्न खिलाडिय़ों को भी इस मंच से बधाई दी। इससे पूर्व जाट शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रधान बलवान कोटड़ा ने कहा कि खेल मुकाबले हमें यही संदेश तो देते हैं कि खिलाड़ी खेल भावना से खेले और अपने अंदर एक नया आत्मविश्वास पैदा करें। आत्मविश्वास ऐसी शक्ति है जिसके बल पर मनुष्य हर कठिनाई को झेल सकता है। दुर्गम से दुर्गम पर्वतों को लांघ सकता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जाट डिग्री कालेज के 6 खिलाडिय़ों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता है जो बधाई के पात्र हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ङ्क्षप्रसिपल मांगे राम ने स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी मुल्लक के लिए नौजवान पीढ़ी उसकी सबसे बड़ी दौलत होती है और इन्हींं कंधों पर कल के देश को संभालने और संवारे और बनाने की जिम्मेवारी होती है। उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है जिससे आपसी सद्भावना, प्यार, अनुशासन और नेतृत्व की भावना पैदा होती है। खेलों से टीम भावना का विकसित होना किसी भी मिशन की कामयाबी की गारंटी माना जाता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के बाद खेल प्रतिभाओं के निखरने का भरोसा दिलाया। कालेज के फिजीकल एजूकेशन के डा. बङ्क्षलद्र माजरा ने बताया कि आज जिन-जिन खेलों का आयोजन किया गया है उसमें विभिन्न दौड़ों के साथ-साथ शॉटपुट, लॉगजंप, हाई जंप, जैवलियन थ्रो मुख्य रूप से शामिल रहे। बङ्क्षलद्र माजरा ने स्वयं सभी खेलों को अनुशासित ढंग से करवाने में अहम भूमिका निभाई। कोच प्रवीण मलिक ने भी इन खेलों के आयोजन में अपना योगदान दिया। इस मौके पर उप-प्रधान संदीप छौत, सचिव कुलदीप गढ़ी, कोषाध्यक्ष रामपाल गुहणा, भूपेंद्र जैलदार भागल, रत्न भागल, सतपाल जाजनपुर, रत्न चंदाना, दरबारा सौंगल, ईश्वर कादियान, शमशेर फौजी, रामचंद्र बालू, अजमेर ढुल पी.टी.आई., फतेहङ्क्षसह नंबरदार, बलबीर ढुल, रणधीर चहल, पूर्व प्रधान जोगी राम, जसवंत मलिक, डा. हजूर ङ्क्षसह जाखौली, राधाकिशन कुतुबपुर, अमरनाथ सरपंच नरड़, बलकार नैन, राममेहर खुराना, सुभाष पाई, दीपक ढुल पाई व शमशेर गुहणा सहित बहुतकनीकी कालेज के ङ्क्षप्रसिपल सतीश ङ्क्षसगला, पी.आर.ओ. महेंद्र खन्ना व कालेज स्टाफ के सभी प्रोफैसर मौजूद रहे। मंच का संचालन प्रवीण कौशिक ने किया। प्रबंधन समिति ने इंदिरा गांधी महाविद्यालय में आयोजित हुई लोकगीत प्रतियोगिता के उप-विजेता अभिषेक को भी सम्मानित किया।

ये रहे परिणाम 
5 हजार मीटर दौड़ में जसबीर प्रथम, विक्रम द्वितीय, मनोज तृतीय रहे। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में राखी प्रथम, सोनिया द्वितीय व एकता तृतीय। लड़कियों की लंबी कूद एकता प्रथम, सोनिया द्वितीय, राखी व प्रियंका तृतीय। लड़कों की 200 मीटर दौड़ में प्रवीण प्रथम, अनु मलिक व सोनू द्वितीय व बलङ्क्षवद्र तृतीय। लड़कों की 100 मीटर दौड़ में संदीप प्रथम, बलङ्क्षवद्र द्वितीय व प्रवीण तृतीय। लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में मनोज प्रथम, पवन द्वितीय व श्याम तृतीय। लड़कों की 400 मीटर दौड़ में मनोज प्रथम, श्याम द्वितीय व कम्बोज ङ्क्षसह तृतीय। लड़कों की 200 मीटर दौड़ में बलङ्क्षवद्र प्रथम व सोनू द्वितीय। लड़कियों की 50 मीटर दौड़ में राखी प्रथम, एकता द्वितीय व सोनिया तृतीय। शॉटपुट में धर्मजीत प्रथम, सोनू द्वितीय व रमेश चहल तृतीय। लड़कियों की शॉटपुट में एकता प्रथम, राखी द्वितीय व सोनिया तृतीय। स्टाफ व नॉन टीङ्क्षचग स्टाफ की महिला व पुरुषों की 100 मीटर दौड़ करवाई गई।

(राजकुमार अग्रवाल)
Copyright @ 2019.