राष्ट्रीय (10/03/2016) 
देव समाज कॉलेज-36 में उत्साहित नज़र आयीं छात्राएं
सरकार के "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" पर भी पेश किया स्किट

चंडीगढ़ : मिस चंडीगढ़ 2016 को चुनने के लिए छठा दौर आज देव समाज कॉलेज फॉर वीमेन, सेक्टर 36 में हुई। मौका था मिस चंडीगढ़-2016 के छठे ऑडिशन का। आज देव समाज कॉलेज फॉर वीमेन, सेक्टर 36 में  मिस चंडीगढ़-2016 का ऑडिशन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ। डबल्यू एस जी इवेंट्स एवं फ़्लैश मीडिया द्वारा आयोजित मिस चंडीगढ़-2016 के इस ऑडिशन में जोगिन्दर कुमार व मिस्टर देव, मिस्टर नितेश गर्ग, वीणा सचदेवा, कॉलेज की अध्यापिका नेहा एवं पूर्व मिस चंडीगढ़ ऋतू डोगरा बतौर जज मौजूद थे।
मिस चंडीगढ़-2016 के छठे ऑडिशन में देव समाज कॉलेज फॉर वीमेन, सेक्टर 36  की कई  छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का सकुशल प्रदर्शन किया। कॉलेज की मुख्य छात्रा अन्नू चौबे ने " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " अभियान के तहत एक बेहतरीन स्किट पेश कर ऑडिशन की शोभा बढ़ाई एवं बहुत ही सुन्दर तरीके से उपस्थित छात्राओं व् कॉलेज स्टाफ को उक्त मिशन के प्रति प्रेरित किया।
ऑडिशन की प्रक्रिया में तीन राउंड रखे गए , जिसमे पहला राउंड कैट वाक, दूसरा इंट्रोडक्शन राउंड एवं लास्ट राउंड टेलेंटेड  राउंड  था। ऑडिशन के लिए सभी छात्राओं में काफी हर्षोल्लास  नज़र आया। युवतियों में इस ऑडिशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व मौजूद दर्शकों को मोहित किया।  ऑडिशन में प्रतिभागी युवतियों के अतिरिक्त वहां अन्य छात्र एवं कॉलेज के स्टाफ आदि की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
आयोजक कम्पनी डब्ल्यू एस जी से निदेशक नरेश कुमार एवं फ़्लैश मीडिया से मिस्टर देव ने बताया कि मिस चंडीगढ़-2016 के जरिये सौंदर्य प्रतियोगिता के साथ साथ  "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" एवं "स्वच्छ भारत" मिशन इस बार कि एक अनूठी सामाजिक भागीदारी निभाने की कोशिश कि है। मिस्टर नरेश कुमार के अनुसार इस कार्यक्रम का ग्रेंड फिनाले मार्च माह के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा। ऑडिशन की एंकरिंग मिस्टर सुमेर सिंह ने संभाली एवं बड़े ही सुन्दर व कुशल तरीके से "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रेरणा दी। बच्चों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति स्वयं व अपने माता पिता व बुजुर्गों को अवगत करवाने का आह्वान किया बल्कि अपने हुनर को निखारने व कला समृद्ध होने के लिए भी प्रेरित किया।
आयोजक कम्पनी डब्ल्यू एस जी के नरेश के अनुसार इस शो में सिटी एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने बखूबी सहयोग दिया। इसके अतिरिक्त ग्रेवाल आई इंस्टीच्यूट ने कैंपस में आये सभी छात्रों को एक वाट्स अप नंबर जारी किया जिसके के जरिये उन्हें मुफ्त आई केयर चेक-उप किया जायेगा। वहीँ टी वी एस, 99  बयूटी एकेडमी, अमेरिकन टूर एंड ट्रेवल, ज़ायरा डायमंड्स, न्यूकि, ओमिका क्रियेशन, आई टी सी, एन्थिया होटल व मैजिक मोमेंट म्यूजिक सीडी आदि ने भी ऑडिशन की सफलता में पूरी तरह से सहयोग दिया।
ऑडिशन में आये बच्चों का कहना है कि  वे आज के इस ऑडिशन के प्रति काफी उत्साहित थीं एवं इस ऑडिशन से उनका मनोबल बढ़ा है  इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए ताकि सभी को अपनी प्रतिभा दिखलाने का मौका मिल सके।  मिस चंडीगढ़-2016 का अगला ऑडिशन देव समाज कॉलेज फॉर वीमेन, सेक्टर 45 में 12 बजे और गवर्नमेंट कॉलेज फॉर होम साइंस, सेक्टर 10 में शाम 03 बजे होगा | यदि कोई भी इस ऑडिशन में प्रतिभा दिखाना चाहता है तो वो ऊपर दिए कॉलेज कैंपस में समय अनुसार पहुँच कर हिस्सा ले सकता है।
Copyright @ 2019.