
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. नूरपुर इलाके में कल शाम स्कूली बच्चों की बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के मुताबिक 29 बच्चों समेत कुल 32 लोगों की मौत हो गई.स्कूली बस बजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल की थी. बस नूरपुर के चेली गांव में 200 फुट गहरी खाई में गिर गई. यह गांव चंबा और कांगड़ा जिलों की सीमा के नजदीक पड़ता है.
कांगड़ा के नूरपुर इलाके में कल शाम 4.30 बजे
स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी. चेली गांव
के पास संकरे रास्ते में एक बाइक वाले को साइड देते हुए बस बेकाबू हो गई और 200 फीट गहरी खाई में जा
गिरी.
पहले दिन स्कूल गए थे बच्चे, कटर
से काट कर निकाले गए शव
ज्यादातर बच्चे दाखिले के बाद पहले ही
दिन स्कूल गए थे और घरों को लौट रहे थे. एनडीआरएफ की टीम को राहत और बचाव के लिए
फौरन ही मौके पर भेजा गय़ा. कटर से बस को काटकर लाशों को निकाला गया.
सीएम ने दिए जांच के आदेश
सीएम जयराम ठाकुर ने पीड़ित परिवारों के
प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और इन परिवारों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता
का भरोसा दिलाया.
साहिल भामरी की रिपोर्ट