विशेष (01/12/2020)
आईडीएचसी संस्था ने कैंप लगाकर भरवाये लोगो के वोटर कार्ड फार्म

पूर्वी दिल्ली के कोंडली विधानसभा के कल्याणपूरी 17 ब्लाक झुगगियो मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिये एक कैंप का आयोजन किया जिसमे ईलाके के सेंकड़ो लोगो ने आकर न केवल नये पहचान पत्र बनाने के लिये फार्म भरे बल्कि पहचान पत्र मे सुधार के लिये भी फार्म भरवाये . कोरोना काल मे सोशल डिस्टेशिंग का पालन करने के लिये संस्था की तरफ से हैंड सैनिटाईजर व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया. दिल्ली चुनाव आयोग ने पहचान पत्र बनाने के लिये विशेष अभियान चला रखा है इसी को देखते हुये संस्था ने लोगो की मदद करने के लिये स्वयं पहल की है. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अरुण निशाना, और रंजीत खन्ना ने वालंटियर्शिस का हौंसला बढाने के लिये उन्हे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिसमे,बिंदु शर्मा, श्वेता, ममता, सुनीता,रोहन बेनीवाल, अमित, भीम और संजीव कुमार भी उपस्थित थे. |
Copyright @ 2019.