खेल (16/05/2022) 
47वां गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल टूर्नामेंट की हुई शुरुआत।
47वां गोस्वामी गणेश  दत्त मेमोरियल टूर्नामेंट रजिस्टर आज सेंट स्टीफेन क्रिकेट ग्राउंड पर उद्धघाटन हुआ, समारोह मे डॉ सी के खन्ना पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष, श्री सिद्धार्थ साहेब सिंह सेक्रेटरी डीडीसीए, श्रीमती शशि खन्ना वाईस प्रेसिडेंट डीडीसीऐ एवं श्री परविंदर अवाना पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पधार कर टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाई एवं सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया|
उद्धघाटन मैच एल बी शास्त्री एवं प्लेयर अकादमी के बीच खेला गया,
एल बी शास्त्री ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 40 ओवर मे 298 रनो का पहाड़ जैसा लक्ष्य प्लेयर अकादमी के सामने रखा जिसका पीछा करते हुए प्लेयर्स अकादमी कुल 217 ही बना पायी और एल बी शास्त्री अपना पहला लीग मुकाबला 81 रनो के बड़े अंतर से जीत गयी|
हितेन दलाल ने सर्वाधिक 113 रन 101 गेंद खेल कर बनाये उनके साथ मोहित अहलावत ने 68 रन 47 गेंद, कप्तान तेजस दहिया 54 रन 46 गेंद ने खेल कर  बनाये, प्लेयर अकादमी की और से यश भारद्वाज ने 64 रन देकर 4 विकेट अर्जित करें.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्लेयर अकादमी की टीम कुछ खास शुरुआत नहीं कर पायी कप्तान अक्षय सैनी ने 72 रन 61 गेंद खेल कर बनाये, आर्यन गौड़ 48 और युवराज 42 के व्यक्तिगत स्कोर से प्लेयर अकादमी 217 रन ही बना सकी और अपना पहला लीग मैच हार गए। कीमती प्रोडक्ट एंड क्रिक विलोफोरयू मैन ऑफ़ द मैच हितेन दलाल बने ।
Copyright @ 2019.