विशेष (16/05/2022) 
नाभा जेल से नौ मोबाइल फोन, 55 कैप्सूल, 76 गोली बरामद
सोमवार को पंजाब की हाई सिक्योरिटी नाभा जेल में सोमवार सुबह तलाशी के दौरान , नौ मोबाइल फोन, 55 कैप्सूल और 76 गोलियां बरामद हुई हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान के जेलों से वीआईपी कल्चर को खत्म किए जाने के ऐलान के, तीसरे दिन यह बरामदगी हुई है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद अब तक, राज्य की जेलों से 710 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। इसी बीच सोमवार सुबह नाभा जेल में तलाशी के दौरान नौ मोबाइल फोन, 43 जर्दे की पुड़िया, सिगरेट की सात डिब्बी, एक ईयरफोन, दो चार्जर, चार डाटा केबल, 55 कैप्सूल और 76 गोलियां बरामद हुई है। यह सारा सामान पांच लिफाफों में था। जेल प्रबंधन का कहना है कि, लिफाफों में पैक कर यह सामान जेल में फेंका गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पंजाब से राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.