विशेष (22/05/2022) 
प्रशिक्षण पार्टनरों को नौजवानों को रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए, उद्योगों की माँग के अनुसार पाठ्यक्रम चुनने के लिए कहा
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिन्दरपाल सिंह बाजवा ने आज ज़िले में पंजाब कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत , कौशल प्रशिक्षण से सम्बन्धित चल रही स्कीमों की प्रगति का जायज़ा लिया और समूह प्रशिक्षण पार्टनरों को प्रोजैक्ट निर्धारित समय सीमा के भीतर सरकार के निर्देशों अनुसार चलाने के निर्देश दिए।
 प्रशिक्षण पार्टनरों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए , अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि, ज़िला जालंधर अधीन पंजाब सरकार की तरफ से मनज़ूरशुदा कुल 15 कौशल प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं, जिन में 18 -35 साल के ग्रामीण /शहरी नौजवानों को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है और कौशल प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत रोज़गार मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने समूह प्रशिक्षण पार्टनरों को निर्देश दिए कि, आने वाले समय में उद्योगोँ की माँग अनुसार पाठ्यक्रमों को चुना जाये, जिससे उद्योगों की माँग को समय पर पूरा करने के साथ-साथ नौजवानों को रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किये जा सकें। उन्होंने कहा कि, जो शिक्षार्थी कौशल प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं, उनको जल्दी से जल्दी रोज़गार मुहैया करवाया जाये। इस अवसर पर ज़िला प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट से ज़िला मैनेजर सूरज कलेर, ब्लाक थिमेटिक मैनेजर मनदीप कौर और सुखवंत कौर और ऐम.जी.ऐन.ऐफ वरिन्दर कुमार आदि उपस्थित थे |

पंजाब से अश्विनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.