विशेष (25/05/2022) 
मुख्यमंत्री से ड्रग तस्कर गुरदीप राणो केस की दोबारा से, जांच करवाने की मांग
वरुण मेहता ने पत्र लिखकर उसको शह देने वाले नेताओं व गायकों पर भी कार्यवाही की मांग की |

 श्रीहिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर, नवम्बर 2020 में एसटीएफ द्वारा बहुचर्चित गुरदीप राणो ड्रग केस की दोबारा से उच्चस्तरीय जाँच करवाने की मांग करते हुए , इस मामले में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व उस समय के दौरान उच्चपद पर नियुक्त लोगो की भूमिका की भी निष्पक्ष जाँच करवाने की माँग की
उंन्होने कहा कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान पुलिस विभाग की निडर व समर्पित फोर्स के जरिये सख्त एक्शन ले रहे है पर इन सब तस्करों की शुरुआती जड़ जोकि वीआईपी सिस्टम से चलता था उसकी सच्चाई अभी भी पर्दे के पीछे है
मेहता ने कहा कि , उस समय एसटीएफ की टीम ने निडरता से कार्य करते हुए उक्त सरपंच गुरदीप राणो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कई खुलासे किए थे, लेकिन तब बड़े राजनीतिक दलों के उच्च नेताओं का नाम बीच मे आने से तत्कालीन सरकार द्वारा दबाव डालने की आशंका को झुठलाया नही जा सकता, 
जबकि इस मामले में राणो से रिश्तों के कारण एक वरिष्ठ आईजी स्तर के अधिकारी समेत अन्य कई अधिकारियों पर विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की गई 
मेहता ने कहा कि , इस हाई प्रोफाइल केस में सरकार के दबाव में चंद पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए नेताओं व गायको को बड़ी कार्यवाही से बचाने की गेम भी हुई होगी, 
लेकिन गिरफ्तारी के दौरान मीडिया व सोशल मीडिया व गुरदीप राणो की नेताओं व कई प्रमुख पंजाबी गायकों के साथ, वायरल हुई वीडियो व अन्य फोटो वाली किसी बड़ी शख्सियत पर कोई कार्यवाही नही हुई , 
मेहता ने कहा कि कुछ समय पहले प्रसिद्ध पंजाबी गायक द्वारा लाव लश्कर के साथ लुधियाना सेंट्रल जेल का दौरा भी सदेह में है, क्योकि उक्त गायक के साथ भी राणो के रिश्तों की बात उठी थी लेकिन गायक के जेल विजिट को भी खानापूर्ति की जांच से दबा दिया गया
मेहता ने कहा कि, मुख्यमंत्री भगवंत मान व डीजीपी वीरेश भंवरा द्वारा प्रदेश की जनता, 
को भयमुक्त अपराधमुक्त माहौल देने में लगे है पर छोटे तस्करों के साथ ही इस काले धंधे की जोह बड़ी सर्विस लाइन है उनको भी सलाखों के पीछे भेजना जरूरी है लेकिन पिछले समय व तत्कालीन सरकार दौरान पकड़े बड़े ड्रग तस्करों के मामलों में उच्चस्तरीय जाँच जरूरी है ताकि कई अहम जानकारियों के खुलासे हो सके!

पंजाब से राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.