विशेष (26/05/2022) 
अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने, स्किल प्रशिक्षण सैंटर का किया दौरा
अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास), जालंधर  वरिन्दरपाल बाजवा ने  बुधवार पंजाब स्किल डिवैल्पमैंट मिशन के के अंतर्गत डे -एन.यू.एल.एम. योजना अधीन चल रहे स्किल प्रशिक्षण सैंटर का दौरा किया।  इस मौके उन्होंने शिक्षार्थियों के साथ बातचीत करते बताया कि, वह इन प्रशिक्षण कोर्स को पूरी सफलता के साथ पूरा कर इनका अधिक से अधिक लाभ उठाए। इस मौके उनकी तरफ से अलग -अलग कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे, शिक्षार्थियों को राज्य की ख़ुशहाली में बनता योगदान देने के लिए और सख़्त मेहनत करने के लए कहा गया। इस मौके उन्होंने आधिकारियों को कहा कि अलग -अलग कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षार्थियों को उनके कोर्स से सबंधित कंपनियों के बारे जानकारी मुहैया करवाई जाए, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरांत इनके साथ संपर्क कर रोज़गार प्राप्त कर सकें।  उन्होंने  सेंटर हैड को आदेश दिए कि जो शिक्षार्थी स्किल प्रशिक्षण ले रहे है उनको प्रशिक्षण ख़त्म होने उपरांत रोज़गार प्राप्ति में सहयोग दिया जाए। इस दौरान  सूरज कलेर ज़िला मैनेजर,  वरिन्दर यादव एम.जी.एन.एफ. और अन्य भी उपस्थित थे।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.