अपराध (08/06/2022) 
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस की कार्रवाई, 24 घंटों में पकड़ा आरोपी
बस अड्डा के पास सतलुज चौंक से रविवार की रात को चोर हुआ, मोटरसाइकिल बस अड्डा चौकी की पुलिस ने 24 घंटों में बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। समरा चौंक से काबू किए गए, आरोपी की पहचान बलजिन्द्र सिंह काका पुत्र अजीत सिंह निवासी किला रायपुर के रूप में हुई है। बस अड्डा पुलिस चौकी के प्रभारी एस.आई. मेजर सिंह रयाड़ ने बताया कि, गोल्डी पुत्र संतोख निवासी गांव चक्क वेंडल नकोदर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने किसी रिश्तेदार को बस अड्डे के नजदीक सतलुज चौंक में अपना बाइक खड़ा किया था। जब वह वापिस लौटा तो उसका मोटरसाइकिल गायब  था।
पुलिस ने गोल्डी की शिकायत दर्ज करते हुए, मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को मात्र कुछ ही घंटों में काबू कर लिया। उसके खिलाफ थाना डवीजन नम्बर-6 (मॉडल टाऊन) में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जांच में पता चला है कि, आरोपी के खिलाफ थाना सदर जगराओं में भी चोरी का केस दर्ज है, जिसमें वह जेल भी जा चुका है।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.