अपराध (05/07/2022)
पुलिस आयुक्तालय ने, नशा तस्करों और चोरों पर नकेल कसी

कमिश्नरेट थाना भार्गो कैंप व बस्ती बावा खेल थाना पुलिस ने, विभिन्न स्थानों से छह युवकों को हेरोइन तस्करी, शराब तस्करी व दुपहिया वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सामान बरामद किया है एसीपी कर्ण सिंह संधू ने बताया कि, बस्ती बावा खेल थाने के एएसआई मनजीत सिंह ने, गश्त के दौरान माता संत कौर नगर मोड़ से कथिरा मोहल्ला बस्ती बावा खेल निवासी गौरव कुमार उर्फ हनी निवासी 30 ग्राम हेरोइन जब्त की. गौरव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान भार्गो कैंप थाना के, एएसआई बुआ दास ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, भरगो कैंप निवासी बलदेव राज और भार्गो कैंप निवासी जीत लाल को पकड़ लिया और उनके पास से 45 हजार एमएल अवैध शराब बरामद की. इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह भार्गो कैंप थाने के एएसआई सोमनाथ ने, एक्टिवा पर आने वाले तीन युवकों को रोकने के लिए इलाके में नाकाबंदी कर दी थी और जब उनसे एक्टिवा के कागजात मांगे गए, तो वे टालमटोल करने लगे,पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि, एक्टिवा चोरी हो गई है।नगर पर कब्जा कर थाने में पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा बरामद की। एसीपी कर्ण सिंह संधू ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेजा जा रहा है | पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट |
Site Map :-
Contact Us :-
Address : Samacharvarta S 203, Siddharth Palace, Chander Nagar, Surya Nagar, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201011
Contact No. : +91 9654446699
Email : info@samacharvarta.com, samacharvarta@gmail.com
Copyright @ 2019.