राष्ट्रीय (06/07/2022) 
महंगाई की मार से आम आदमी का जीना हुआ दुश्वार - बलराज कुंडू
चंडीगढ़, 6 जुलाई : जन सेवक मंच के संयोजक एवं महम से आजाद विधायक बलराज कुंडू ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरी तरह गरीब विरोधी कदम बताया है।
यहां जारी बयान में बलराज कुंडू ने कहा कि जिस ढंग से एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज एक बार फिर से ₹ 50 का भारी भरकम इजाफा किया गया है उससे पता चलता है कि वर्तमान सरकार को देश की गरीब जनता की बिलकुल भी फिक्र नहीं है। यह पहली बार नहीं हुआ है बल्कि बार-बार रेट बढ़ाकर आम आदमी का जीना मुहाल किया जा रहा है। अब पचास रुपये की बढ़ोतरी के बाद हरियाणा में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें ₹ 1050 के भी पार चली गयी हैं ऐसे में भला गरीब आदमी कैसे रोटी पकाकर खा सकेगा।
एक तरफ तो सरकार उज्ज्वला योजना का गुणगान करते नहीं थकती वहीं दूसरी ओर सच्चाई यही है कि लगातार दाम बढ़ाती जा रही सरकार आम गरीब-किसान-मजदूर परिवारों को एलपीजी से ही दूर करना चाहती है। लगातार की जा रही मूल्यवृद्धि ने सरकार के दोगले चेहरे को जनता के सामने ला दिया है।
Copyright @ 2019.