स्वास्थ्य (22/07/2022) 
प्रदेश की चार तकनीकी यूनिवर्सिटीज, 250 से अधिक एफिलिएटेड कालेजों में क्वालिटी एवं ट्रांसपेरेंट एडमिशंस पर फ़ोकस: राहुल भंडारी
प्रदेश की दो बड़ी एफ़िलिएटिंग यूनिवर्सिटीज, आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू), महाराजा रंजीत सिंह स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी बठिंडा तथा दो नॉन-एफ़िलिएटिंग यूनिवर्सिटीज सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी, गुरदासपुर व शहीद भगत सिंह स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी फ़िरोज़पुर सहित 300  से अधिक इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेक्चर कालेजों में साल 2022-23 के लिए दाखिला प्रक्रिया जहाँ सरल एवं प्रभावी बनाई गई है, वहीं इस बार तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े इन सभी संस्थानों में क्वालिटी एवं ट्रांसपेरेंट एडमिशंस हों, इसके लिए विभाग का फ़ोकस लगातार बना हुआ है! विभागीय टीमें इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं! विभाग की तरफ से इन अकादमिक संस्थानों में दाखिलों से सबंधित विभिन्न प्रक्रिया नोटिफिकेशन्स भी पहल के आधार पर, बीते वर्षों से पहले जारी की गई हैं! यह जानकारी पंजाब के तकनीकी शिक्षा एवं उद्योगिक सिखलाई विभाग के प्रमुख सचिव आई.ए.एस राहुल भंडारी ने दी है! वे बुधवार को चंडीगढ़ स्थित विभाग के मुख्यालय से आई.के.जी पी.टी.यू द्वारा तैयार स्टूडेंट्स फ्रैंडली एडमिशन पोर्टल को लांच कर रहे थे! आई.के.जी पी.टी.यू का यह स्टूडेंट्स फ्रैंडली एडमिशन पोर्टल पहली बार की गई पहल है, जो ना सिर्फ यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस, अन्य कैम्पस के दाखिलों को सुलभ एवं पारदर्शी बना रहा है, बल्कि पंजाब के कालेजों के दाखिलों को स्टूडेंट्स की रेजिस्ट्रेशन से मिला कांटेक्ट आंकड़ा देकर सपोर्ट कर रहा है, भंडारी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के सरकारी, गैर-सरकारी एवं ऑटोनोमस यूनिवर्सिटीज एवं कालेजों के पास विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी एवं अन्य संसाधन मौजूद हैं, जरूरत बस इन्हें मिलकर एक दिशा में इस्तेमाल करने की है! उन्होंने कहा कि प्रदेश की टेक्निकल एजुकेशन प्रदेश की आर्थिक मजबूती का आधार बनती है, जब अन्य राज्यों, देशों के हजारों स्टूडेंट्स यहाँ दाखिला लेकर विभिन्न प्रकार से निवेश करते हैं! प्रमुख सचिव राहुल भंडारी के पास आई.के.जी पी.टी.यू के कुलपति का चार्ज भी है,  गौरतलब है कि इन सभी अकादमिक संस्थानों में हर साल हजारों स्टूडेंट्स, जिनमें पंजाब, हिमाचल, जे एंड के, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड जैसे प्रमुख राज्यों के साथ-साथ अन्य देशों के स्टूडेंट्स भी दाखिले लेते हैं, इन संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से तय की जाती है, जिसके आधार पर आई.के.जी पी.टी.यू कुल तीन यूनिवर्सिटीज (पंजाब एग्रिकल्चर युनिवरर्सिटी - पी.ए.यू) सहित अपने तथा महाराजा रंजीत सिंह यूनिवर्सिटी बठिंडा के लिए भी सीट आवंटन करती है! इसके लिए बुधवार को लांच किया गया एडमिशन पोर्टल यही रहेगा, जबकि काउंसलिंग शेड्यूल जल्द घोषित किया जायेगा! बीते दाखिला वर्ष में इन संस्थानों में दाखिलों का आंकड़ा 1,11,196 रहा था! 
आई.के.जी पी.टी.यू के रजिस्ट्रार डॉ.एस.के.मिश्रा एवं डीन अकादमिक एवं दाखिलों के चीफ कोऑर्डिनेटर प्रो विकास चावला ने बताया कि, यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को दाखिलों से जुडी हर जानकारी मुहैया करवाने के लिए प्री-रेजिस्ट्रेशन पोर्टल अप्रैल-मई माह में निशुल्क शुरू कर दिया था, अब रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू होने के बाद यूनिवर्सिटी सिर्फ एक हजार रुपए लेकर स्टूडेंट की रेजिस्ट्रेशन करवाएगी, जिसमें से 500 रुपये स्टूडेंट को सीट मिलने पर वापस कर दिए जाएंगे, यूनिवर्सिटी डिप्टी रजिस्ट्रार (दाखिले) ऋषि गुप्ता एवं प्रोग्रामर आशीष कुमार ने बताया कि प्रतिस्पर्धी यूनिवर्सिटीज की तुलना में, आई.के.जी पी.टी.यू में रेजिस्ट्रेशन शुल्क सबसे कम है तथा स्टेट यूनिवर्सिटी होने के नाते उनके यहाँ ए.आई.सी.टी.ई, यू.जी.सी एवं डी.टी.ई जैसी रेगुलेटरी बॉडीज के प्रावधान का पूरा ख्याल पारदर्शी तरीके से रखा जा रहा है! उन्होंने स्पष्ट किया कि आई.के.जी पी.टी.यू के जिन कोर्सेस पर काउंसलिंग लागू है, उनमें दाखिला काउंसलिंग सीट आवंटन मुताबिक ही होगा, जबकि जिनमें मेरिट के आधार पर दाखिले ओपन हैं, उन पर सिर्फ यूनिवर्सिटी मेरिट लागू होगी! इस मौके पर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर आई.क्यू ए.सी डा.अमनप्रीत सिंह, कंट्रोलर परीक्षाएं डॉ.परमजीत सिंह, डायरेक्टर कॉलेजेस डा.बलकर सिंह, जॉइंट रजिस्ट्रार डा.आर.पी.एस बेदी, डीन आर एंड डी डा.आशीष अरोड़ा, वित्त अधिकारी डा.एस.एस वालिया, डिप्टी कंट्रोलर डा.नित्या शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे |

पंजाब से  अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.