स्वास्थ्य (22/07/2022) 
मानव संसाधन में टेक्नोलॉजी ही कारोबार की सफलता का मंत्र:वीके सिंह
किसी भी संस्थान में मानव संसाधन विभाग न केवल उत्पादकता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है बल्कि संगठन की प्रति कर्मचारी लाभप्रदता को भी बढ़ाती है।
उक्त विचार पावरग्रिड के एचआर निदेशक वीके सिंह ने पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एचआर कान्कलेव को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने सत्र के दौरान तकनीक के सुनियोजित और बेहतर उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि, किसी भी संस्थान का एचआर विभाग अगर बेहतर होगा तो वह अपने क्षेत्र में अग्रणी बन सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य स्टेकहोल्डर्स को एचआर दायरे में मौजूदा ट्रेडस, टेक्नोलॉजी और उनके कंप्लायंस के विषय से अवगत करवाना था। सत्र के दौरान टीवीआरएलएस के अध्यक्ष व आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व प्रोफेसर डॉ.टीवी राव का मत था कि, यह महत्वपूर्ण है कि कर्मचारी को एक संगठन में काम करने के लिये प्रेरित किया जाना चाहिए और इसके लिये एचआर डिपार्टमेंट को भावनात्मक जरूरतों, सम्मान की जरूरतों को गौर करने की जरूरत है। इससे पूर्व आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री हरियाणा स्टेट के चेयर मोहित जैन ने कहा कि एचआर बिजनेस पार्टनरिंग और बिजनेस के बीच एक रणनीतिक संपर्क है। सीनीयर एचआर प्रोफेशनल्स को बिजनेस की गहरी समझ होनी चाहिए जोकि सुनिश्चित करते है कि संगठन और व्यापार को मजबूत आधार देने में प्रभावी होता है।

पीएचडी चैंबर के पंजाब स्टेट चैप्टर के को-चेयर संजीव सिंह ने बताया कि, उनकी कंपनी को गुड प्लेस टू वर्क द्वारा एचआर में सर्वोत्तम प्रेक्टिसिस के लिये सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान की मजबूती कर्मचारियों पर निर्भर करती है। कर्मचारियों के प्रोत्साहन के महत्व को समझना जरूरी है। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के प्रशासक और सीएसआर हैड अरुण राघव ने सत्र को आगे बढ़ाते हुए कोरोना और कोरोना के बाद सर्वोत्तम प्रैक्टिस को लोगों से साझा किया। डायवर्सिटी इक्विटी एंड इंक्लूजन पर इंडीपेंडेंट कंसल्टेंट आरती चौधरी ने बताया कि डीईआई ने केवल कंपनी की छवि में सुधार करता है, यह संगठन के लिये और अधिक व्यस्त होने में भी मदद करता है।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.