अपराध (16/09/2022) 
दिल्ली पुलिस ने बवानिया गैंग के गुर्गे को बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ पकड़ा
कुछ दिनों से बवाना  थाने  की पुलिस को गुप्त खबर मिल रही थी की, नीरज बवानिया गैंग   बुलेट प्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल करता है चाहे किसी को धमकाने में हो, या कहीं जाने में हो, बवाना और नरेला पुलिस की  टीमें लगातार  गैंग के पीछे लगे हुए थे, पुलिस को पता चला कि एक प्लॉट में एक गाड़ी खड़ी हुई है, जो एक बुलेट प्रूफ गाड़ी है, पुलिस को खबर थी कि  नीरज बवानिया गैंग के कुछ लोग भी वहां पर मौजूद हैं, गैंग के लोग इस गाड़ी से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, ACP मनीष लाकड़ा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, टीम ने सिविल कपड़ों में जाकर वहां पर छापेमारी की, पुलिस ने वहां से  एक बुलेट प्रूफ गाड़ी, एक नॉन बुलेट प्रूफ गाड़ी,पुलिस को दोनों गाड़ियों से 4 देसी पिस्तौल, 79 जिंदा कारतूस, परिष्कृत हथियारों की 2 अतिरिक्त मैगजीन, 05 बैरल सफाई रॉड, बरामद की, उस समय एक व्यक्ति वहां मौजूद था, जिस को पुलिस ने पकड़ा, जिसका नाम सोनू है, जिसके पास एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया, बाहरी उत्तरी जिला के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा कि, इस मामले में जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी,  वह की जाएगी, पुलिस को पता चला है कि यह दोनों गाड़ी और मकान नीरज बवानिया के किसी रिश्तेदार के नाम पर है, डीसीपी  देवेश कुमार महला  ने कहां  की, किसी गैंग द्वारा बुलेट प्रूफ कार इस्तेमाल करना यह मेरे नॉलेज ने पहला मामला है |  इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है, बता दे कि नीरज बवानिया, बवाना क्षेत्र का एक कुख्यात अपराधी है और वह  मकोका के एक मामले में जेल में बंद है  तथा नीरज बवानिया जेल से ही अपने गैंग को चलाता है |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.