विशेष (28/09/2022) 
नव श्री धार्मिक लीला कमिटी इस बार अपने माध्यम से, लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी
नव श्री धार्मिक लीला कमेटी 1958 से हर्ष वर्ष  रामलीला करती आ रही है, इस बार लीला कमेटी नई हाईटेक तकनीकों का प्रयोग करेगी , लीला में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं, सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखी जाएगी, लीला स्थल पर रामायण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है जिसमें श्रीमती लक्ष्मी गर्ल्स स्कूल की 250 छात्राएं हिस्सा लेंगी, प्रतियोगिता के बाद बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा, लीला में आने वाले सभी भक्तों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है, लीला कमेटी इस बार विजयदशमी के दिन, देश में पिछले 2 वर्षों से पहली कोरोनावायरस  के अंत करने के लिए इस बार चौथा पुतला  कोरोना का जलाएंगे, कमेटी के चेयरमैन बलराम गर्ग ने बताया कि, स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है तो  नवश्री धार्मिक लीला कमेटी भी इस विशेष रूप से अपनी रामलीला राष्ट्र को समर्पित शीर्षक के अनुरूप  मनाएगी, कमेटी के प्रधान हरीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि, 1 अक्टूबर को लीला स्थल पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के जाने-माने कवि हिस्सा लेंगे, राम बारात का भव्य आयोजन भी किया जाएगा और चारों भाइयों को विवाह भी दिखाया जाएगा, कमेटी के महासचिव जगमोहन गोटेवाला ने बताया कि, लीला में इस बार लीला अवलोकन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया है, इस बार रामलीला कमेटी अपने माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेंगी, कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि, लीला में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जा सके, उसके लिए भी हमने नए प्रयास किए हैं, रामलीला  को इंस्टाग्राम पर लीला की रिल्स स्टोरीज प्रसंग के वीडियो भी अपलोड किए जाएंगे, जिससे हमारी नई पीढ़ी को रामलीला और हमारी संस्कृति का ज्ञान मिले, रोजाना लगभग 3 लाख लोगों को राम लीला की वीडियो रियल क्रिएटिव़स, व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे जाएंगे, रामलीला के वीडियो   सभी सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाएंगे  तथा लीला के लिए e - Invitation भी बनाए गए हैं | कमेटी के निर्माण मंत्री अशोक मित्तल ने बताया कि, हमारी रामलीला में भव्य राम दरबार लगाया जाएगा, लीला में A.C फूड कोर्ट भी बनाया गया है लीला में सुरक्षा मचान भी बनाए गए हैं, जिस पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, लाइटिंग एवं साउंड का भी इस बार आधुनिकरण किया गया है, लीला मंत्री रवि कप्तान ने बताया कि, लीला में पहले दिन गणेश पूजन के साथ लीला का शुभारंभ होगा, लीला कमेटी ने रामलीला के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ मंडली में से एक रघुवंश सांस्कृतिक संस्थान मुरादाबाद को चुना है, इस बार रामलीला में कई बॉलीवुड एवं टीवी सीरियल फिल्म कलाकार भी उतरेंगी जैसे राम के रूप में प्रीओम कटारिया, केवट के रूप में श्रीकांत वर्मा, लीला में होने वाला युद्ध को हाईटेक बनाने के लिए स्टंट निर्माताओं की मदद भी ली गई है जिससे उसका प्रदर्शन वास्तविक लगे  तथा अष्टमी के दिन माता की चौकी का आयोजन भी किया जा रहा है |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.