राष्ट्रीय (21/04/2010) 
येचुरी ने आईपीएल मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की
नई दिल्ली 21 अप्रैल। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने सरकार से कहा है कि आईपीएल प्रकरण को संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराये। एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान येचुरी ने कहा कि आईपीएल खेल संस्था नहीं बल्कि एक कारोबारी संस्था है। जिसमें बड़े बडे दिग्गज शामिल हैं और पर्दे के पीछे इस धन बटोरू संस्था में किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि आईपीएल में गलत तरीके से भी लगाये जा रहे हैं। पर्दे के पीछे सट्टा करोबार भी चल रहा है। आईपीएल में शशि थरूर की सलिप्तता यह साबित करता है कि इस खेल में और भी राजनीतिज्ञ शामिल हैं। उनपर भी कर्रवाई की जाये। इसके लिए जरूरी है कि आईपीएल की जांच में पारदर्शिता होनी चाहिए। येचुरी ने शशि थरूर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग किया है। इस समूचे प्रकरण पर भ्रष्टाचार निवारण कानून की धारा के तहत जांच होनी चाहिए। क्येांकि जनता को यह जानने का हक है कि आईपीएल मे जबरदस्त आय का स्रोत क्या है और इसमें पर्दे के बाहर और पर्दे के पीछे कौन कौन लोग शामिल है।
Copyright @ 2019.