राष्ट्रीय (22/04/2010) 
विमान सेवा वाधित होने से अभी भी फंसे हैं हजारों यात्री

नई दिल्ली 22 अप्रैल। आइसलैंड में ज्वालामुखी फटने के कारण अभी भी विमान सेवा बाधित है। अमेरिका और कनाडा के लिए विमान सेवा तो शुरू हो गई है। लेकिन यूरोपीय मार्ग अभी भी बंद हैं और बड़ी संख्या में लोग यूरोपीय मार्गाें के खुलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। विमान सेवा वाधित होने से कई लोग अपने काम पर नहीं लौटे हैं तो कई यूरोप में छुट्टी बिताने नहीं जा पा रहे हैं। कई हवाई अड्डों पर हजारो लोग फंसे हैं और विमान परिचालन शुरू होने के इंतजार में है। परिस्थिति को देखते हुए कई यात्रियों ने अपना होलिडे टूर कैंसिल करा ली हैं। यूरोप के वायुमार्ग बंद किये जाने से टूर टेवल व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। कई नवविवाहित जोड़े ने यात्रा टिकट को रद्द करवा लिया है। टूर टेवल मालिकों का कहना है कि अगर स्थिति जल्द सामान्य नहीं हुए तो कारोबार पर भी असर पड़ेगा। मार्ग बाधित होने से आयात निर्यात के कारोबार भी प्रभावित हो रहे हैं। इस आपदा के कारण विमानन कंपनियों को भी रोजना तीस करोड़ डाॅलर का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
Copyright @ 2019.