राष्ट्रीय (22/04/2010) 
उत्तर प्रदेश में अब मेडिकल की पढ़ाई हुई महंगी
लखनऊ 22 अप्रैल। अब उत्तर प्रदेश में डाक्टर बनने की चाहत रखने वाले छात्रों को पहले के मुकाबले दोगुनी फीस का भुगतान करना पड़ेगा। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बढ़ी हुई फीस को इसी सत्र से लागू कर दी जाएगी। चिकित्सा विश्वविद्यायल की कार्यपरिषद की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। कार्यपरिषद ने दस फीसदी सीटों को बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। सत्र 2010-11 के बीएड कोर्स की फीस 10.93 प्रतिशत अधिक बढ़ा दी गई है। जिस आधार पर 30 हजार 559 रूपये कर दिया गया है। राज्य सरकार फीस की वृद्धि सुरीन कमेटी के प्रस्ताव के आधार पर की है। इसके आलावा पोलिटेक्निक कोर्स की फीस भी बढ़ा दी गई है। सत्र 2010-11 के छात्रों को 12970  रूपये भुगतान करना होगा।
Copyright @ 2019.