राष्ट्रीय (23/04/2010) 
सचिन की तुलना बे्डमैन से नहीं करें : ग्रेग चैपल
नई दिल्ली 23 अप्रैल। भारत के क्रिकेट प्रेमी जहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान मानने लगे है और सर डाॅन ब्रेडमैन से तुलना करते है। वहीं आस्टेलिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रह चुके ग्रेग चैपल ने कहा है कि सचिन की बे्रेडमैन से तुलना करना ठीक हैं क्योंकि दोनों अलग-अलग पीढ़ियों के खिलाड़ी हैं। इसलिए दोनो की अपनी जगह है। मैं कभी भी दोनों खिलाड़ियों की तुलना का हिमायती नहीं रहा। तेंदुलकर के खेलने का अलग अंदाज है और ब्रेडमैन का अलग। जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिन्दर अमरनाथ ने तेन्दुलकर को आधुनिक क्रिकेट का ब्रेडमैन करार दिया है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने सचिन को डान ब्रेडमैन से महान खिलाड़ी बताया है। कई क्रिकेट खिलाड़ियों और कोच के अलग अलग मत होने से यह बहस भी गर्माने लगी है कि क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज किसे कहा जा सकता है। क्रिकेट के प्रारूप अब दो से तीन हो गये है। टेस्ट, वनडे और ट्वंटी-ट्वंटी। वर्तमान दौर में सचिनतेंदुलकर ही एक ऐसे बल्लेबाज हं जिन्होंने तीनों प्रारूपों में खुद को स्थापित कर लिया है। फिर भी अपने-अपने दौर के खिलाड़ियों को लेकर तुलनात्मक मतभिन्नता है।  
Copyright @ 2019.