राष्ट्रीय (24/04/2010) 
पाक मीडिया को तालिबान की चेतावनी
इस्लामाबाद 24 अप्रैल। पाकिस्तानी तालिबान ने पाक मीडिया को चेतावनी दी है कि वह खुद को सेना के सहयोगी के रूप में काम न करे। पाकिस्तानी तालिबान के मीडिया सेंटर के प्रवक्ता मोहम्म्द उमर ने पकिस्तानी मीडिया को चेतावनी लहजे में कहा है कि वह खुद को सत्ता संचालन व सेना से दूर रखे। उसने कहा है कि तालिबानी मीडिया सेंटर के पास पक्के सबूत है कि पाकिस्तान के कुछ मीडिया पाकिस्तानी सेना के काफी करीब है और वह सेना की नजरिया को पेश करता है। उत्तरी बजीरिस्तान के कबाइली इलाके में सेना के एक काफिले पर हमला करने के बाद तालिबान ने मेल के जरिये पाकिस्तान के तमाम मीडिया सेंटर को यह संदेश भेजा, जिसमें यह चेतावनी दी गई है कि मीडिया पाकिस्तान की सत्ता और सेना से दूर रहे। अन्यथा इसकी कीमत मीडिया को चुकानी पड़ेगी।
Copyright @ 2019.