राष्ट्रीय (24/04/2010) 
आपरेशन ग्रीन हंट नक्सलवाद उन्मूलन में असफल साबित होगा: लालू

पटना 24 अप्रैल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नक्सलवाद उन्मूलन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जाने वाले आपरेशन ग्रीन हंट स्थायी समाधान साबित नहीं होगा। इसके लिए सरकार को नक्सलियों से सीधे तौर पर वार्ता करने की जरूरत है। एक संवाददाता सम्मेलन को संवोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि हिंसा का समाधान हिंसा से संभव नहीं है। बल्कि केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह नक्सलियोें से सीधी वार्ता करने के लिए कोई कदम उठायें। आॅपरेशन ग्रीन हंट के मसले पर लालू का मानना है कि सरकार के इस आॅपरेशन से बेकसूर जनता मारी जाएगी। मैं सरकार के इस कदम को कभी समर्थन नहीं करूंगा। लालू का मानना है कि बढ़ती बेरोजगारी, गांवों में उच्च वर्गों द्वारा गरीबों का शोषण, अशिक्षा, एवं कई क्षेत्रीय समस्याओं ने नक्सलवाद को जन्म दिया है। सरकार ग्रामीण लोगों को विकास की धारा से जोड़ दे तो नक्सलवाद अपने आप खत्म हो जायेगा। हर आदमी को रोजगार मिल जायेगा तो खुन खराबा करने के लिए उसके पास समय कहंा बचेगा। नक्सलवाद का समाधान हिंसा से कभी संभव नहीं है।
Copyright @ 2019.