राष्ट्रीय (24/04/2010) 
फतेहपुर में दूषित आइसक्रीम खाने से सैंकड़ों बच्चे बीमार

फतेहपुर 24 अप्रैल। शुक्रवार को फतेहपुर के एक गांव हथगाम में आइसक्रीम खाने से सैंकड़ों बच्चे बीमार हो गये। इनमें एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि हथगांव में इमरजेंसी  ड्यटी पर एक भी चिकत्सक नहीं है। ऐसी आपात स्थितियों पर देर शाम जिले के डीएम, एसपी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आकर जायजा लिया। उच्चअधिकारी के त्वरित निर्देश पर पुलिस ने आइसक्रीम बनाने वाली फैक्ट्री को सील कर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आइसक्रीम किस कारण से दूषित हुआ इस कारण को अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि लंबे समय से हाॅज में इकट्ठे पानी को जमाकर आइसक्रीम बनाई गई होगी। क्योंकि ज्यादातर बच्चों में उल्टी और दस्त की शिकायत है। बच्चों में इस तरह की शिकायतें दूषित भोजन पानी की वजह से होती है। ज्यादा उल्टी दस्त होने से कई बच्चों में बेहोशी की हालत देखी जा रही है। ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रंशासन ने भर्ती किये गये सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फोर्स भेजकर सुरक्षा बढ़ा दी है। 
Copyright @ 2019.