राष्ट्रीय (25/04/2010) 
झारखंड में कांग्रेसी नेताओं को नक्सलियों ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी
डालटनगंज 25 अप्रैल। झारखंड के कई क्षेत्रों में नक्सलियों नें वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। नक्सलियों के डर से कई नेताओं ने तो पार्टी छोड़ दी है और कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है। नक्सलियों ने कई पार्टी नेताओं को धमकी भरे लहजे में कहा है कि इस्तीफा नही देने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहें। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा की तरह घटना को अंजाम देने की धमकी दी है। इस नक्सली फरमान के बाद प्लामू जिले में रामचंद्र दीक्षित सहित करीब दर्जनों लोगों ने अपने इस्तीफे की घोषणा की । वहीं लातेहार में भी मनिका ब्लाक के कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान को 15 दिनों के भीतर पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। नक्सलियों ने कहा है कि जो नेता खुद इस्तीफा नहीं देगा उसे जन अदालत में सजा दी जाएगी। नक्सलियों के इस धमकी से कई नेता जिन्हं धमकी नहीं भी दी गई है वे भी कांग्रेस पार्टी से कन्नी काटने लगे है। क्षेत्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफे की घोषणा से प्रदेश अध्यक्ष के होश उड़ गए है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इन इन हालातों से कैसे निपटा जाये। सूत्रों के मुताबिक तमाम हालातो से कांग्रेस हाइकमान को अवगत करा दिया गया है ।
Copyright @ 2019.