राष्ट्रीय (25/04/2010) 
गाजियाबाद में पेयजल की भारी किल्लत

गाजियाबाद 25 अप्रैल। गाजियाबाद में पहले बिजली और अब पेयजल संकट गहराता जा रहा है।  निगम की अदूर्दर्शी नीति के कारण गाजियाबाद के लोंगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। जैसे- जैसे गर्मी बढ़ रही है गाजियाबाद के कई क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोगों ने मजबूर होकर 28 अप्रैल को पार्षद का घेराव करने का एलान किया है। गाजियाबाद के निकट बस्तियों में तो पेयजल की घोर संकट है । कई क्षेत्रों में नलकूप है तो कुछ खराब पड़े है तो कुछ के पानी पीने लायक नहीं है। लोगों का कहना है कि पेयजल को लेकर प्रताप विहार, कैला भट्ठा, दौलतपुरा, कल्लूपुरा, जटवाड़ा, बाल्मीकी कुंज के अलावा अन्य निकट क्षेत्रों में अधिकारी आकर निरीक्षण कर चुके है। लेकिन निगम द्वारा पेयजल आपूर्तिै के कोई उचित व्यवस्था नहीं किये गये हैं। अभी गर्मी पूरी बाकी है और लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। जबकि अधिकारी का कहना है कि बिजली कटौती के कारण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुआ है।
Copyright @ 2019.