राष्ट्रीय (26/04/2010) 
बीसीसीआई ने आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को सभी पदों से निलम्बित किया
मुंबई 26 अप्रैल। बीसीसीआई ने कल रात आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को सभी पदों से निलम्बित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कल रात चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मैच खत्म होने के बाद ललित मोदी को ई मेल के जरिये कारण बताओ नोटिस भेजा गया गया है जिसमें उन्हे मोदी को सभी पदों से हटाये जाने की भी सूचना दे दी गई है। माना जा रहा है कि लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद बीसीसीआई सिर्फ आईपीएल का फाइनल मैच खत्म होनें के इंतजार में थी और मोदी को हटाये जाने संबधी सारे दस्तावेजों को तैयार कर ली थी। शायद बीसीसीआई का यह भी मानना होगा कि अभी मोदी के खिलाफ कोई भी कदम उठाने से आईपीएल मैच पर असर पड़ सकता है। लेकिन मोदी को हटना तय माना जा रहा था। उल्लेखनीय है कि आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं एवं कई फ्रेंचाइजी टीमों में हिस्सेदारी को लेकर मोदी विवादों के घेर में आ गये है। तमाम विवादों को शांत करने के लिए बीसीसीआई के पास यही एक विकल्प था कि मोदी को सभी पदों से निलम्बित कर दिया जाये।
Copyright @ 2019.