राष्ट्रीय (26/04/2010) 
शोएब-सानिया के रिसेप्शन में बिन बुलाये मेहमानों के कारण बढ़ी बदइंतजामी

लाहौर 26 अप्रैल। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की शादी के उपलक्ष्य में आयोजित वलीमा समारोह का मजा बिन बुलाये मेहमानो ने किरकिरा कर दिया। सुरक्षा की बदइंतजामी के कारण इस समारोह में शामिल सानिया और शोएब के कई निजी परिवार समारोह खत्म होने से पहले ही वहां से चल दिये। सियालकोट के हाॅकी ग्राउंड में आयोजित इस समारोह की सुरक्षा का इंतजाम पंजाब पुलिस के हाथो में थी। लेकिन भारी सुरक्षा इंतजामों के बावजूद बहुत अधिक संख्या में बिन बुलाये मेहमान इस समारोह में शरीक हो गये थे। एक निजी चैनल के अनुसार इस वलीमा में शामिल होने भारत से आये सानिया के परिवार ने बदइंतजामी के कारण समारोह समापन से पहले ही वहां से उठकर चल दिये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शोएब और सानिया में भी इस बदइंतजामी से परेशान होकर समारोह छोड़कर चले गये। सूत्रों का मानना है कि सुरक्षा व्यवस्था में कही कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। आमंत्रित व्यक्तियों को सुरक्षाकर्मियों ने रोकना उचित नहीं समझा। एक निजी सूत्र के अनुसार आमंत्रण पत्र कई लोगों ने दस-दस हजार रूपये में खरीदकर समारोह में शामिल हुए है। आखिर यह सब कैसे हुआ इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं दी गई है।

Copyright @ 2019.