राष्ट्रीय (27/04/2010) 
पुष्पक एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह से सनसनी

लखनउ 27 अप्रैल। लखनउ से मुबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में बम होने की खबर से यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। ट्रेन को उन्नाव में रोककर गहन छानबीन शुरू की गई। बम निरोधक दस्ते एवं पुलिसकर्मियों द्वारा करीब दो घंटे तक गहन छानबीन के बाद ट्रेन को वहां से खोला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनउ में केन्द्रीय कट्रोल रूम के मुताबिक लखनउ से मुंबई से जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में बम रखे जाने की खबर है। उसके बाद ट्रेन रोककर बम निरोधक दस्ते के द्वारा ट्रेन  की गहन तलाशी ली गई। इस जांच के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे बम या विस्फोटक होने की आशंका हो। ट्रेन में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी इस जांच में ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे की तलाशी ली। लेकिन कुछ नहीं मिलने पर इसे अफवाह करार देते हुए ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। 
Copyright @ 2019.