राष्ट्रीय (27/04/2010) 
दिल्ली में रेडिएशन से एक की मौत

नई दिल्ली 27 अप्रैल। मायापुरी कबाड़ मार्केट में रेडिएशन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई । मरने वाला का नाम राजेन्द्र है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह एक कवाड़ की दुकान में काम करता था। मायापुरी में रेडिएशन से मौत की यह पहली घटना है। हालांकि आठ लोग रेडिएशन की चपेट में आये हैं जिनमें एक की मौत हो गई । रेडिएशन ग्रसित उन सभी को डीटीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजेन्द्र के बारे में वहां के डाक्टरों का कहना है कि उसकी सेहत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। प्लेटलेट्स में लगातार कमी होती जा रही थीं। उसकी श्वेत रक्त कणिकाओं में कोई सुधार नहीं हो रहा था, लगातार उल्टी होने से उसने दम तोड़ दियां । डाक्टरों की टीम अन्य मरीजों पर लगातार निगरानी रखी हुई  है। अन्य मरीजों के बारे में डाक्टरों का कहना है कि उन सभी की हालत पहले से बेहतर है। रेडिएशन की शिकायत आने पर उन मरीजों को 9 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। उन सभी के इलाज डाक्टरों के एक विशेष दल द्वारा किया जा रहा है। इस रेडिएशन का शिकार कबाड़ दुकान का मालिक भी हो गया है जिसे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अब पहले से बेहतर बतायी जा रही है। 

Copyright @ 2019.