राष्ट्रीय (27/04/2010) 
भारत बंद के दौरान उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में आगजनी


लखनऊ 27 अप्रैल। महंगाई को लेकर केंन्द्र सराकर के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी बंद के दौरान कई बसों ें आग लगा दी है। एक बस को कार्यकर्ताओ ने विधानसभा के सामने ही जला दिया है।  बंद के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ  ने राज्य के कई इलाकों में आवागमन को प्रभावित किया है। सूत्रों के मुताबिक महंगाई के खिलाफ विपक्षी पार्टियों द्वार देशव्यापी बंद को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दी गई है। स्थिति को काबू में रखने के लिए सराकर ने प्रत्येक जिले में पीएसी की 27 कंपनियां उपलब्ध करायी है। आवष्यकता पड़ने पर और कंपनियों को उतारा जा सकता है।  

राज्य सरकार ने पुलिस महानिरीक्षकों, उप अधीक्षकों एवं तमाम पुलिस अधिकारियों को अपने अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिये गये है। वहीं जीआरपी और आरपीएफ को सतर्क रहने को कहा गया है जिससे रेल यातायात में व्यवधान न पड़े। जबकि अब तक की खबर के अनुसार  जबकि समाजवादी पार्टी एवं सीपीआई के कार्यकर्ताओ ने महंगाई को लेकर सरकार के पुतले कई जगहों पर फूंके और ट्रेन एवं सड़क मार्ग को बाधित किया है।    

Copyright @ 2019.