राष्ट्रीय (28/04/2010) 
मीडिया पर जमकर बरसे शोएब मलिक
कराची 27 अप्रैल। पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा किसी न किसी मुद्दे को लेकर छाये हुए है। कभी शादी को लेकर  तो कभी शादी में दी गई रिसेप्शन में हुई बदइंतजामी को लेकर। गत दिनों पाकिस्तान के सियालकोट में दी गई रिसेप्शन में बिन बुलाये मेहमानों के कारण हुई बदइंतजामी पर जब एक मीडियाकर्मी ने इस रिसेप्शन में पांच से लेकर दस हजार रूपये में निमंत्रण कार्ड बेचे जाने के मसले पर सवाल किया तो मलिक ने उक्तमीडियाकर्मी पर भड़कते हुए कहा कि रिसेप्शन के निमंत्रण कार्ड नहीं बेचे गये हैं यह सब सुरक्षा प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है। शोएब ने कहा है कि मीडिया हम दोनों को बेवजह परेशान करने  में लगी है। मीडिया ने मेरी शादी को कुछ ज्यादा ही प्रमुखता बना दी जिस कारण हमे एक दंपति की तरह नहीं जी पा रहे है। मलिक ने मीडिया से उनके परिवार से  दूर रहने की अपील की है। मलिक ने कहा है कि मीडिया उनके पीछे इस कदर लगी है कि वह अपने रिश्तेदारों के पास भी नहीं जा पा रहे है। वह अपनी शादी को लेकर बनी मीडिया में सनसनी पर हैरान है। उन्होंने कहा है कि अब मीडिया कम से कम उन्हें तबज्जो दे जिससे वह और उनके परिवार इस शादी का लूत्फ उठा सकें। भारत में आयशा सिद्दीकी प्रकरण को लेकर उठे बवाल से निजात मिलने के बाद अब पाकिस्तानी मीडिया शोएब के पीछे पड़ी है। कभी शोएब से शादी के प्रकरण पर उठे बवाल पर सवाल पूछती है तो कभी रिसेप्शन में निमंत्रण कार्ड बेचे जाने के सवाल मीडिया शोएब को घेरती है। देखा जाये तो इस शादी प्रकरण को लेकर विवाद और परेशानियां शोएब का पीछा नहंी छोड़ रही है। एक स्थानीय प्रशासन ने रिसेप्शन के दौरान अत्यधिक बिजली खपत के लिए नोटिस भेजा है। 
Copyright @ 2019.