राष्ट्रीय (28/04/2010) 
छोटे और मंझोले शहर में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में वृद्धि
नई दिल्ली 28 अप्रैल। भारतीय दूरसंचार विनियामक कंपनी (ट्राई ) के मुताबिक देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में आश्चर्यजनक इजाफा हुआ है। मार्च 2010 तक देश में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 58.432 करोड़ बतायी गई है जो इससे पूर्व ट्राई की गणना के मुताबिक 2 करोड़ ज्यादा है। मतलब मोबाइल कंपनियों ने दो करोड़ ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं।  फरवरी महीने में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 56.402 करोड़ थी। ट्राई का मानना है कि मोबाइल ग्राहकों में सबसे ज्यादा वृद्धि देश के छोटे और मंझोले शहर में हुई है। ट्राई का कहना है कि 100 में से हर 53 व्यक्ति के पास टेलीफोन कनेक्शन है जबकि वायरलेस सेक्टर में देखा में जाये तो सबसे ज्यादा ग्राहक वोडाफोन ने जोड़े हैं। उसके बाद रिलायंस और भारती एयरटेल का स्थान है।  आकड़ों के आधार पर वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या देश में अब 10 करोड़ हो गई है। मार्च महीने कें अंत तक वोडाफोन ने 36 लाख नये ग्राहक जोड़े हैं। ब्राॅडबैंड ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि हुई लेकिन इसके विस्तार काफी धीमी हंै। फरवरी महीने में ब्राडबैंड ग्राहकों की संख्या 85.9 लाख थी जो मार्च महीने में 87.5 लाख हो गई है।  
Copyright @ 2019.