राष्ट्रीय (28/04/2010) 
पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत, दर्जनों घायल

करांची 28 अप्रैल। पेशावर के एक इलाकें में आज आत्मघाती हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि दर्जनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप  घायल हो गये है। पुलिस चैकी के निकट जांच के दौरान एक आतंकवादी ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी कार में सवार थे और वह शहर में प्रवेश करना चाहते थें जब जांच के लिए रोका गया तो उन्होंने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया जिससे चार पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इस विस्फोट से दर्जनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका त्वरित इलाज के लिए निकट एक अस्पताल में भेजा गया। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है। पुलिसकर्मियों का अनुमान है कि किसी खास मकसद से आतंकवादी शहर में प्रवेश कर रहे थें । पुलिस सुत्रों के मुताबिक कबिलाई इलाकों में अभियान चलाकर आतंकवादियों को पकड़ा जा रहा है।  कबिलाई इलाकां में छिपे आतंकवादी उन इलाके से निकलने के फिराक में है। पुलिस उन इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है। जिससे आतंकवादियों में हड़कंप मची हैं। इस तरह के हमले कर आतंकवादी इलाके में खौफ पैदा करना चाह रहे हैं।

 

Copyright @ 2019.