राष्ट्रीय (29/04/2010) 
अफगानिस्तान की टीम को भारतीय खिलाड़ी हल्के ढंग से नहीं लें: धौनी
वेस्टइंडीज 29 अप्रैल। भारत की ओर से टी-20 वल्र्ड कप की अगुवाई करने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने अपने साथी खिलाड़ियांे को कहा है वे अफगानिस्तान की टीम को हल्के ढग से नही लें बल्कि उसे एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखें। उन्होंने आज संवाददाताओं को सबोधित करते हुए कहा है कि टीम के खिलाड़ियों की थोड़ी सी भी ढिलाई भारत को सुपर आठ से बाहर कर सकता है। अफगानिस्तान की टीम नई है लेकिन वह भी अपनी जीत के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी के बारे में उन्होंने कहा है कि फिलहाल इस प्रतिद्वंद्वी टीम के बारे में मुझे कुछ भी नही पता है कि उसकी बैटिंग और बालिंग लाइनअप क्या है। लेकिन वह अपना जोश और जज्बा दिखाने में पीछे नहीं रहेगा। हमें किसी भी कीमत पर इस टीम को हल्के तरीके से नहीं आंकना चाहिए। हमें उसी तैयारियों के साथ मैदान में उतरना है जैसे कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ उतरते हैं। धौनी ने अपने खिलाड़ियों को कहा है कि आप भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।  वह टीम कमजोर है या मजबूत इन सबको छोड़कर सिर्फ अपनी जीत पर ध्यान देना होगा। हमें  गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में भी अहम प्रदर्शन करना होगा। कुछ भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने के सवाल पर धौनी ने कहा है कि उन चोटिल खिलाड़ियों के जगह पर फार्म में चल रहे खिलाड़ियों को चुना गया है हम उन खिलाड़ियों  से उम्मीद करतें हैं कि वे उनकी कमी को अपने प्रदर्शन से पूरा करेंगे।
Copyright @ 2019.