राष्ट्रीय (30/04/2010) 
पाकिस्तान ने सेना के हटाये जाये संबंधी अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया

इस्लामाबाद 30 अप्रैल। पाकिस्तान ने भारत सीमा से लगी एक लाख सेना के हटाये जाने संबंधी पेटांगन द्वारा जारी रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि उस रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है। विदित हो कि उस रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान ने बढ़ते आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए पाक-अफगान सीमा पर सेना को तैनात कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान में आतंकी गढ़ को सबसे बड़ा खतरा माना है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर अत्यधिक सेना की तैनाती की है लेकिन भारतीय सीमा से सेना नहीं हटाई गई हैं क्योंकि पाकिस्तान भारत-पाक सीमा से सेना हटाने की जरूरत नहीं समझती है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने के लिए अधिक सेना की तैनाती की है और पाक सेना द्वारा पश्चिमी सीमा पर आतंकवाद से निपटने के लिए अभियान चलायी जा रही है। पेंटागन रिपोर्ट के मसले पर प्रवक्ता का मानना है कि अमेरिका द्वारा यह यह रिपोर्ट किस आधार पर जारी की गई इसके जवाब तो वहीं से मिल सकते है। पाक सरकार जल्दी ही इस रिपोर्ट की सच्चाई का पता लगा लेगी।
Copyright @ 2019.