राष्ट्रीय (01/05/2010) 
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अब 24 घंटे होगी वाहनों की चेकिंग
लखनऊ 01 मई। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग अब 24 घंटे वाहनों पर नजर रखेगा। इसके लिए लिए परिवहन विभाग ने आठ आठ घटे की तीन पालियों के गठित करने पर विचार किया है। राज्य के कई मुख्य जिलों में फिलहाल इस तरह की व्यवस्था करने का विभाग फैसला किया है। परिवहन अधिकारी के मुताबिक बड़े शहरों में अब दिन रात चलने वाली गाड़ियों पर नजर रखना जरूरी है। इस तरह की व्यवस्था करने से जहां राज्य में राजस्व का इजाफा होगा वहीं उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग से होकर कोई भी वाहन गैरकानूनी तरीके से गुजर नहीं सकती है। फिलहाल परिवहन विभाग द्वारा बलिया, संत कबीर नगर, चित्रकूट, मुरादाबाद, औरैया, कौशाम्बी, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, ललितपुर, देवरिया, मउ , गाजियाबाद तथा नोएडा में वाहनों की चेकिंग के लिए 24 घंटे की ड्यूटी पर विचार किया जा रहा है। सूत्रो का कहना है कि परिवहन विभाग ने इस योजना को राज्य सराकार के पास भेजा गया था जिसे सरकार ने स्वीकृति दे दी है। अब इस योजना को साकार रूप देने पर विभाग विचार रहा है। तीन पालियों में काम करने के लिए अत्याधिक पुलिस की जरूरत पड़ेगी इसके लिए भर्ती योजनाओं का प्रारूप भी तैयार किया जा रहा है । इसलिए अब रात में मनमाने तरीके से गाड़ी चलाने वालोें की खैर नही।
Copyright @ 2019.