राष्ट्रीय (03/05/2010) 
पाकिस्तानी तालिबान ने दी अमेरिका पर हमले की धमकी

इस्लामाबाद 03 मई। पाकिस्तान तालिबान के नेता हकीमुल्ला महसूद ने अमेरिका पर हमला करने की धमकी दी है। महसूद ने एक वीडियो मे कहा है कि अमेरिका के बड़े शहरो में फिदायीन हमले किये जाएंगे। विदित हो कि महसूद के बारे कहा जा रहा था कि वह एक आतंकवादी हमले में मारा गयां है। लेकिन इस जारी वीडियो में हकीमुल्ला महसूद के पुनः जीवित होने पर सवाल उठने लगे है। हकीमुल्ला ने वेबसाइट के जरिये अपने संदेश में कहा है कि तालिबान हमेशा अमेरिका पर हमला करने के लिए तैयार है। इस खबर के बाद अमेरिकी खुफिया विभाग मे हड़कंप मची है। उल्लेखनीय है कि कल न्यूयार्क के स्क्वायर टाइम्स पर काम बम से रखे जाने से अफरा तफरी मच गई थीं ।   बम निरोधक दस्ते के त्वरित कार्रवाई से बम को निष्क्रिय किया गया था। अमेरिकी खुफिया एजेंसियां स्कवायर टाइम्स पर बम रखे जाने और हकीमुल्ला महसूद के द्वारा अमेरिका पर हमले की धमकी को एक कड़ी मे जोड़कर देख रही है।
Copyright @ 2019.