राष्ट्रीय (03/05/2010) 
मोदी पर लगे कथित आरोपों पर बनी बीसीसीआई कार्यकारिणी की आम सहमति
मुंबई 03 मई। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर वित्तीय अनियमितताओं के कथित आरोप में बीसीसीआई के कार्रकारिणी सदस्य ने समर्थन किया है। बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा है कि मोदी को आईपीएल और बीसीसीआई के सभी पदोें से हटाना बोर्ड की मजबूरी हो गई थी। बीसीसीआई के बैठक में करीब 22 सदस्य मौजूद थे और सभी ने मोदी पर लगाये गये आरापों पर सहमति जताई है। विदित हो कि बोर्ड ने मोदी को निलम्बित करने से पूर्व सभी सदस्यों को उन तमाम हालातों से अवगत करा दिया था जिसके कारण आईपीएल में वित्तीय अनियमितता एवं कई तरह के आरोप लगाये गये थे, और उन सभी का जिम्मेदार मोदी को ठहराया गया था। वित्तीय अनियमितता, आईपीएल फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी, बोलियों की हेराफेरी तथा प्रसारण कपंनियों से कथित लाभ लेने के आरोप में फंसे ललित मोदी पर सरकार द्वारा कार्रवाई को लेकर भी बीसीसीआई नें हामी भर दी है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी के इस कारनामें से बीसीसीआई की भी छवि खराब हुई है। मोदी के उपर लगे तमाम कथित आरोपों पर 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
Copyright @ 2019.