राष्ट्रीय (03/05/2010) 
दूरसंचार मंत्री ए. राजा के इस्तीफे की मांग पर संसद में हंगामा
नई दिल्ली 03 मई। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा के कथित स्पेक्ट्रम घोटाले के आरोप में आज विपक्ष के अलावा अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने सरकार से राजा के इस्तीफे की मांग की। दोनों दलों के सदस्यों ने सदन में नारेबाजी करते हुए सरकार से कहा है कि वह स्पेक्ट्रम घोटालें में पारदर्शिता दिखाने के लिए सरकार कदम उठाये और इस घोटाले को लेकर विवादो मे आये दूरसंचार मंत्री ए राजा से इस्तीफा मांगे। जबकि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों ने अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिये जाने की मांग पर जमकर शोर मचाते रहे। मुलायम सिंह और लालू प्रसाद यादव ने आासन के सामने आकर जमकर नारेबाजी किये और अल्पसंख्यक समुदाय को उनके हक के लिए आरक्षण दिये जाने की मांग की। ए राजा के मुद्दे पर सदन में इतना हंगामा हुआ क सदन की बैठक 12 बजें तक स्थगित कर दी गई।
Copyright @ 2019.