राष्ट्रीय (04/05/2010) 
फिदायीन हमले की धमकी के बाद अमेरिका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
वाशिंगटन 04 मई। टाइम्स स्क्वायर पर आतंकी हमले की साजिश रचने वाले हमलावरों को पकड़ने के लिए अमेरिकी प्रशासन देश भर में तलाशी अभियनं तेज कर दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि जगह जगह चैकसी के कारण हमलावर घटना स्थल से ज्यादा दूर नहीं निकले होंगे। हमें हर कीमत पर हमलावर को पकड़ना है। टाइम्स स्कवायर की घटना यह संकेत देता है कि आतंकवादी हमले की फिराक में हैं। उधर तालिबान पाकिस्तान के नेता हकीमुल्ला ने अमेरिका में फिदायीन हमले की धमकी दी है। प्रशासन इस धमकी को टाइम्स स्कवायर की घटना से जोड़कर देख रही है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि हकीमुल्ला आतंकवादी हमले में मारा गया है लेकिन जारी विडियो टेप से हकीमुल्ला के जीवित होने की अटकलें फिर शुरू हो गई। हकीमुल्ला ने स्वीकारा है कि टाइम्स स्क्वायर पर बम उनके ही फिदायीन रखे थे। अमेरिकी प्रशासन आतंकवादी हमले की धमकी के मद्देनजर चारो तरफ सुरक्षा  बढ़ा दी है। बराक ओबामा ने कहा है कि आतंकवादियों की मंशा हम पूरी नहीं होने देंगे। अमेरिका सरकार आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत झोंक देगी। टाइम्स स्कवायर में लगे सीसीटीवी के आधार पर एक श्वेत युवक की तस्वीर पर शक की सुई लटक रही है। कैमरे में  कैद उस युवक के व्यवहार को प्रशासन ने संदिग्ध बताया है। प्रशासन उस युवक की तलाश में जुटी है। वही तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने इस तरह की और घटनाओं को अंजाम देने की बात कही है। टाइम्स स्क्वयार पर असफल आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हकीमुल्ला ने कहा है कि उसके फिदायीन अमेरिका में हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वेबसाइट पर जारी उस विडियो टेप के बाद अमेरिकी सरकार ने देश भर में सुरक्षा चैकस कर दी है।
Copyright @ 2019.