राष्ट्रीय (05/05/2010) 
भाजपा ने जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया
नई दिल्ली 05 मई। भारतीय जनता पार्टी ने देश जातिगत आंकड़े को एकत्र करने के लिए जाति आधारित जनगणना किये जाने की वकालत करते हुए कहा है इससे देश की जनता की स्पष्ट तस्वीर उभरकर सामने आयेगी। आज राज्य सभा ने भाजपा ने नेता एसएस अहलुवालिया ने कहा है कि फिलहाल देश के पास यह आंकड़ा उपलबध नहीं है जिससे इस देश में किसी भी जाति की स्पष्ट संख्या का पता चल सके। हालांकि इस मुद्दे पर अब तक केन्द्रीय स्तर पर आम सहमति नहीं बन सकी है। लेकिन अब अन्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ विपक्ष भी जातिय जनगणना के पक्ष में है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने भी देश में जातिगत जनगणना की वकालत कर चुकी हैं। अहलुवालिया का मानना है कि देश की राजनति में तमाम जनता की भागीदारी है। लेकिन जातिगत यह पता नहीं चल पाता है कि केन्द्रीय और राज्यस्तरीय सत्ता में किसी जाति की सबसे अधिक भागदारी रहती है। इसके अलावा जातिगत जनगणना के पीछे देश में तमाम जातियों की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक दशा का भी पता चलेगा। वहीं हाशिये पर रहने वाले जातियों के विकास के लिए किये जाने वाले प्रयास का नतीजा भी सामने देखने को मिलेगा। राजद, सपा, जद यू, लोजपा, भाजपा व अन्य पिछड़े वर्गों के नेताओं ने आज पुनः जाति आधारित जनगणना कराये जाने की वकालत की है।
Copyright @ 2019.